श्रीगंगानगर. अनूपगढ़ से सूरतगढ़ जाने वाली ट्रेन से मंगलवार को एक व्यक्ति नीचे गिर गया. यह देख यात्रियों ने शोर मचाया और चलती ट्रेन की चेन खींची. जब तक यात्रियों ने ट्रेन की चैन खींची, तब तक ट्रेन घटना स्थल से लगभग 700 मीटर आगे जा चुकी थी. जानकारी मिलने के बाद ट्रेन को 700 मीटर पीछे लाया गया और इसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी गई. घायल यात्री को ट्रेन से रामसिंहपुर रेलवे स्टेशन तक ले जाया गया. जहां से रेलवे पुलिस ने नीचे गिरे व्यक्ति को घायल अवस्था में रामसिंहपुर सरकारी अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया गया.
ट्रेन के गेट के पायदान पर बैठा था यात्री: रामसिंहपुर रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर शंकर लाल ने बताया कि सूरतगढ़ जाने के लिए अनूपगढ़ से ट्रेन रवाना हुई थी. जैसे ही ट्रेन गांव 75 जीबी के पास पहुंची. उसी समय एक व्यक्ति चलती ट्रेन से नीचे गिर गया. जैसे ही व्यक्ति ट्रेन से नीचे गिरा, अन्य यात्रियों ने शोर मचाते हुए ट्रेन की चेन खींच दी. ट्रेन रुकते ही रेलगार्ड उस डब्बे में पहुंचा, तो यात्रियों ने बताया कि यह व्यक्ति ट्रेन के गेट के पायदान पर बैठा हुआ था और अचानक अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया.
पढ़ें:चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान युवक हुआ हादसे का शिकार, हाथ-पैर हुए क्षतिग्रस्त