एसपी रमेश मौर्य (ETV BHARAT Anupgarh) अनूपगढ़.जिले में एक भाई ने अपनी बहन की मौत का बदला लेने के लिए एक खौफनाक साजिश रची और बहन के ताऊ ससुर के पौते को मार कर सेना के बंकर में फेंक दिया. दरअसल, भाई अपनी बहन की मौत का जिम्मेदार उसके ससुराल के लोगों को मानता था और उसी का बदला लेने के लिए उसने ये साजिश रची और एक बेगुनाह को मौत के घाट उतार दिया. मामले में एसपी रमेश मौर्य ने बताया कि 11 मई को देर शाम रावला थाना क्षेत्र के गांव 5 पीएसडी में नहर के किनारे सेना के बने बंकर से एक युवक का शव बरामद हुआ था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और युवक की हत्या होने की आंशका पर मामले की जांच शुरू की गई.
एसपी ने बताया कि शव को 30 से 40 फीट की दूरी से घसीट कर बंकर में डाला गया था. साथ ही हत्या के कई सुराग भी मिले थे. ऐसे में पुलिस को शक हुआ कि युवक की गला घोंटकर हत्या की गई है. ऐसे में पुलिस ने जांच शुरू की, जिसके बाद कड़ियां जुड़ती गई और आखिरकार पुलिस कातिल को दबोचने में कामयाब रही.
इसे भी पढ़ें -बर्तन नहीं धोने पर गुस्साए पिता ने की बेटी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार - Father Killed Daughter
इस तरह दिया वारदात को अंजाम : एसपी रमेश मौर्य ने खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात को पूरी गंभीरता से लेते हुए जांच की तो पाया कि मृतक युवक की चाची ने 3 मई को जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया था, जिससे उसकी मौत हो गई. उसके बाद मृतका के भाई ने बहन के ससुराल पक्ष पर दहेज के मामले को लेकर मुकदमा भी दर्ज करवाया था और अपनी बहन की मौत का बदला लेने के लिए उसने मृतका के ताऊ ससुर के पौते को चुना.
इस साजिश के लिए उसने एक लड़की के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बना कर मृतक से चैट शुरू की और मिलने के लिए रावला बुलाया. जब मृतक युवक आशीष रावला में नहर की पटरी पर पहुंचा तो मृतका के भाई रविंदर ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया और आशीष से मारपीट की और बेल्ट से उसका गला घोंट कर हत्या कर दी. इसके बाद आशीष की लाश को घसीट कर नहर किनारे बने आर्मी के बंकर में डालकर फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें -परिजनों की हत्या कराने की धमकी देकर नाबालिग बच्ची को बनाया हवस का शिकार, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार - Minor Rape Case
ऐसा हुआ खुलासा :एसपी रमेश मौर्य ने बताया कि मृतक आशीष की सिम उसके पिता के नाम से ली गई थी. ऐसे में उसके पिता के नाम की नई सिम निकलवाई गई और जांच के दौरान उसकी इंस्टाग्राम आईडी के मैसेज से सारी साजिश का खुलासा हो गया. पुलिस ने रविंदर पर निगरानी की तो हत्या के दिन उसकी लोकेशन घटनास्थल पर मिली. ऐसे में पुलिस ने इस मामले का पर्दाफाश कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.