श्रीनगर: पौड़ी लोकसभा सीट को लेकर बीजेपी ने श्रीनगर को हेडक्वार्टर बनाया है. पूरे चुनाव में श्रीनगर से ही पौडी लोकसभा सीट से बीजेपी चुनाव प्रचार की कमान संभालेगी. आज पौड़ी लोक सभा सीट के प्रभारी पुष्कर काला की मौजूदगी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने वर्चुअल माध्यम से चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. जिसमें पौड़ी लोक सभा सीट के चार विधानसभाओ के विधायक भी मौजूद रहे. इस बीच कार्यक्रम के मुख्य पोस्टर से पौड़ी लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद तीरथ सिंह रावत का फोटो ही गायब नजर आया. जिसके बाद कई तरह की चर्चाएं होने लगी हैं.
कार्यक्रम में गढ़वाल लोकसभा सीट से 14 विधानसभाओं के कार्यकर्ता सहित विभिन्न जिलों के जिला अध्यक्ष मौजूद रहे. इस दौरान लोक सभा सीट के प्रभारी पुष्कर काला में कहा प्रदेश की पांचों लोक सभा सीटों पर भाजपा जीत हासिस करेगी. उन्होंने कबा पार्टी का हर कार्यकर्ता बूथ लेवल पर पहले से ही अपनी तैयारी कर चुके हैं. भाजपा के हर कार्यकर्ता की पहुंच हर घर तक है. जिससे भाजपा की जीत तय है. उन्होंने कहा पार्टी जिस भी कार्यकर्ता को लोकसभा का टिकट देगी सभी उसके लिए कार्य करेंगे.
चुनाव कार्यालय में मुख्य पोस्टर से वर्तमान सांसद के फोटो को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा अभी पार्टी ने किसी को भी लोकसभा प्रत्याशी नहीं चुना है. जिस दिन पार्टी चुनाव प्रत्याशी की घोषणा करेगी, पार्टी का चुनाव सिंबल उसी का होगा. अभी पांचों सीटो पर किसी के नाम की भी घोषणा नहीं की गई है. इसलिए किसी भी लोकसभा में किसी का भी फोटो नहीं लगाया गया है.