गौरेला पेंड्रा मरवाही:पिछले कई दिनों से मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ सीमा पर मरवाही वन मंडल के गौरेला वन परिक्षेत्र में मादा बाघ घूम रही है. मादा बाघ 4 मवेशियों का शिकार भी कर चुकी है. इलाके में बाघ के यहां वहां घूमने का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें कभी बाघ सड़क पर कभी बाउंड्री वॉल तो कभी रिहायशी इलाकों में घूमती नजर आ रही है.
बाघ के पास जाकर वीडियो बना रहे लोग:गौरेला में बाघ के घूमने की सूचना वन विभाग आसपास के कई गांवों में फैला चुका है. बाघ को लेकर लोगों को अलर्ट भी किया जा रहा है. बावजूद इसके लोग बाघ के आसपास जाकर उसका वीडियो बना रहे हैं. जो खतरे से कम नहीं है. मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का वन अमला लगातार बाघ के मूवमेंट पर नजर बना कर रखा है. लेकिन रिहायशी इलाके के ग्रामीणों में बाघ को लेकर काफी दहशत फैली हुई है.
महीने भर से गौरेला और मरवाही में बाघ: दिसंबर 2024 के शुरुआत में मध्यप्रदेश के अमरकंटक क्षेत्र से छत्तीसगढ़ के मरवाही इलाके में बाघ घूमते हुए पहुंची. मरवाही वन मंडल से एमसीबी जिले के चिरमिरी पहुंचे बाघिन को कानन पेंडारी की रेस्क्यू टीम ने ट्रेंकुलाइज कर अचानक मार्ग टाइगर रिजर्व ATR में छोड़ दिया था. जिसके बाद ATR से निकालकर बाघिन दोबारा मरवाही वन मंडल होते हुए कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल में दाखिल हुई. वहां से धीरे-धीरे वापस मरवाही वन मंडल के गौरेला वन परिक्षेत्र इलाके में बाघ घूमते हुए पहुंची.