छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रिहायशी इलाकों में घूम रही मादा बाघ, बिना डरे पास जाकर वीडियो बना रहे लोग - GAURELA PENDRA MARWAHI TIGER

गौरेला पेंड्रा मरवाही में घूम रही बाघ पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ वन विभाग की नजर है.

Tiger In Gaurela Pendra Marwahi
गौरेला पेंड्रा मरवाही में बाघ (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 24, 2025, 11:01 AM IST

Updated : Jan 24, 2025, 11:49 AM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही:पिछले कई दिनों से मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ सीमा पर मरवाही वन मंडल के गौरेला वन परिक्षेत्र में मादा बाघ घूम रही है. मादा बाघ 4 मवेशियों का शिकार भी कर चुकी है. इलाके में बाघ के यहां वहां घूमने का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें कभी बाघ सड़क पर कभी बाउंड्री वॉल तो कभी रिहायशी इलाकों में घूमती नजर आ रही है.

बाघ के पास जाकर वीडियो बना रहे लोग:गौरेला में बाघ के घूमने की सूचना वन विभाग आसपास के कई गांवों में फैला चुका है. बाघ को लेकर लोगों को अलर्ट भी किया जा रहा है. बावजूद इसके लोग बाघ के आसपास जाकर उसका वीडियो बना रहे हैं. जो खतरे से कम नहीं है. मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का वन अमला लगातार बाघ के मूवमेंट पर नजर बना कर रखा है. लेकिन रिहायशी इलाके के ग्रामीणों में बाघ को लेकर काफी दहशत फैली हुई है.

गौरेला पेंड्रा मरवाही में बाघ (ETV Bharat Chhattisgarh)

महीने भर से गौरेला और मरवाही में बाघ: दिसंबर 2024 के शुरुआत में मध्यप्रदेश के अमरकंटक क्षेत्र से छत्तीसगढ़ के मरवाही इलाके में बाघ घूमते हुए पहुंची. मरवाही वन मंडल से एमसीबी जिले के चिरमिरी पहुंचे बाघिन को कानन पेंडारी की रेस्क्यू टीम ने ट्रेंकुलाइज कर अचानक मार्ग टाइगर रिजर्व ATR में छोड़ दिया था. जिसके बाद ATR से निकालकर बाघिन दोबारा मरवाही वन मंडल होते हुए कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल में दाखिल हुई. वहां से धीरे-धीरे वापस मरवाही वन मंडल के गौरेला वन परिक्षेत्र इलाके में बाघ घूमते हुए पहुंची.

गौरेला पेंड्रा मरवाही में बाघ (ETV Bharat Chhattisgarh)

एमपी से छत्तीसगढ़ पहुंची मादा बाघ:मादा बाघ पिछले पांच दिनों से मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के सीमा पर स्थित अमरकंटक से लगे ज्वालेश्वर धाम मंदिर के नजदीक घूम रही है. बाघिन कभी मध्यप्रदेश तो कभी छत्तीसगढ़ में घूम रही है. अमरकंटक और जलेश्वर पर्यटक क्षेत्र होने के कारण लगातार यहां पर्यटक और श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है. जिसके चलते पर्यटकों और स्थानीय लोगों के द्वारा बनाया गया बाघिन का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

बाघ की हर गतिविधियों में बराबर नजर बनी हुई है. साथ ही पड़ोसी प्रदेश मध्यप्रदेश के वन अधिकारियों के भी संपर्क में है.-रौनक गोयल, डीएफओ, मरवाही वन मंडल

वन विभाग की टीम लगातार बाघ की निगरानी कर रही है. मरवाही वन मंडल के आसपास कच्चे मकान में रहने वाले ग्रामीणों को वन विभाग शासकीय भवन में शिफ्ट कर दिया है ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो और मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ दोनों ही प्रदेशों का वन अमला लगातार बाघ के हर मूवमेंट पर अपनी नजर बनाए रखे हुए हैं.

साजा में बाघ, पहले किसान फिर चरवाहे ने देखा, ड्रोन से हो रही तलाशी, बेमेतरा में अलर्ट
खूंखार बाघ ने किया बैल का शिकार, न्यू ईयर से पहले टाइगर की दहशत से सहमे लोग
चैतमा में टाइगर की दहाड़, कटघोरा वन मंडल के कई इलाकों में अलर्ट
Last Updated : Jan 24, 2025, 11:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details