गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में करंट लगने से तीन लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा कि बारिश (Rain in Gurugram) और आंधी की वजह से पेड़ गिर गया. जिसकी वजह से तीनों बिजली की तार की चपेट में आ गए. करंट से झुलसने की वजह से तीनों की मौत हो गई. गुरुग्राम के इफको चौक मेट्रो स्टेशन (IFFCO Chowk Metro Station) के पास ये हादसा हुआ है.
बारिश के चलते करंट लगने से तीन युवकों की मौत: खबर है कि तीनों देर रात ड्यूटी खत्म कर वापस घर लौट रहे थे. इफको चौक मेट्रो स्टेशन के पास बारिश और आंधी के चलते अचानक पेड़ गिर गया. जिसके चलते तीनों बिजली की तार की चपेट में आ गए. इस हादसे में तीनों की मौत (Three people died in Gurugram) हो गई. स्थनीय लोगों के मुताबिक बिजली विभाग की लापरवाही के चलते ये हादसा हुआ है.
परिजनों का बिजली विभाग पर आरोप: स्थानीय लोगों के मुताबिक फुटपाथ के किनारे स्ट्रीट लाइट की खुली पड़ी तारें इस हादसे का कारण बनी. बिजली की खुली तार होने के चलते बारिश के बाद सड़क के किनारे भरे पानी में करंट आ गया. जिसकी चपेट में तीनों लोग आ गए. मरने वालों की पहचान दिवेश, जयपाल और वीजा उजमा के नाम से हुई है. परिजनों का आरोप है कि सड़क किनारे खुली तारें पड़ी है. ये बिजली विभाग की लापरवाही को दिखाता है.