रोहतास:बिहार के रोहतास में बच्चे की मौत की घटना ने मानवीय सवेंदना को झकझोर दिया है. ननद-भाभी के बीच के पारिवारिक झगड़े में तीन साल के मासूम बच्चे की बली चढ़ा दी गई. बच्चे की हत्या का आरोप मामा-मामी पर लगा है. बच्चे के पिता ने कहा कि मामी ने अपने सगे भांजे को दूध रोटी खिलायी थी. उसमें चुपके से जहर मिला दी थी जिससे मौत हो गई.
ननद-भाभी में झगड़ा: घटना जिले के दिनारा के पड़रिया गांव की है. बच्चे की पहचान सत्यम(3), पिता शैलेंद्र सिंह के रूप में हुई है. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि दिनारा थाना के धरकंधा गांव के रहने वाले शैलेंद्र सिंह की पत्नी अपने तीन वर्ष के पुत्र सत्यम को लेकर मायका गई हुई थी. मायका में ही किसी बात को लेकर मृतक सत्यम की मां तथा मामी में विवाद हो गया.
आरोपी घर छोड़कर फरार: बच्चे के पिता ने बताया कि ननद-भाभी के बीच हुए पारिवारिक झगड़ा में मेरा बेटा शिकार हो गया. बेटे को दूध-रोटी खिलाने के बहाने उसके भोजन में जहर मिला दिया गया. जिससे सत्यम की हालत बिगड़ने लगी. परिजनों उसे अस्पताल लाया तब तक मौत हो गई थी. घटना के बाद से मामा-मामी घर छोड़कर फरार हैं.