राजसमंद: जिले में चारभुजा थाना क्षेत्र में देसूरी नाल में रविवार दोपहर बेकाबू ट्रेलर की टक्कर से पिकअप व ट्रेलर खाई में उलट गए. जबकि ट्रक सड़क किनारे पलट गया. दुर्घटना में ट्रेलर चालक की मौत हो गई, जबकि दो चालक गंभीर घायल हो गए, जिनका अस्पताल में उपचार जारी है.
चारभुजा थाना प्रभारी प्रीति रत्नू ने बताया कि गढ़बोर से पाली की तरफ जा रहा ट्रेलर अचानक बेकाबू हो गया, जिसमें पाउडर के कट्टे भरे हुए थे. ट्रेलर ने आगे चल रहे ट्रक को टक्कर मारी, जिससे सामने से आ रही पिकअप भी चपेट में आ गई. दुर्घटना में पिकअप पलट गई, जबकि ट्रेलर भी खाई में पलट गया. आगे जाकर ट्रक भी सड़क पर ही पलट गया. एक के बाद एक कर तीनों वाहन पलट गए. इस भीषण सड़क हादसे में ट्रेलर चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि पिकअप व ट्रक चालक घायल हो गए.
पढ़ें:बाइक को बचाने के चक्कर में हादसा, ट्रेलर में आग लगने से चालक की जलकर मौत - TRAILER CAUGHT FIRE
उन्होंने बताया कि पिकअप आमेट के पास सेलागुड़ा से सब्जी लेकर पाली जिले के बाली गया था. जहां सब्जियां खाली कर वापस लौट रहे थे. तभी यह हादसा हो गया. दुर्घटना के बाद चारभुजा थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल घायलों को गढ़बोर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है. ट्रेलर चालक का शव चारभुजा अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया गया है. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को हटाते हुए रोड को साफ करवाते हुए यातायात व्यवस्था बहाल कर दी. फिलहाल मौके पर पुलिस तैनात है.