उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार की सूखी नदी में नहाने गए तीन किशोर डूबे, दो को किया रेस्क्यू, एक हुआ लापता - sukhi river accident

Teenagers drowned in the sukhi river in Haridwar हरिद्वार में सूखी नदी में बड़ा हादसा हो गया. हरी ग्रीन कॉलोनी के निवासी तीन किशोर नहाने के लिए सूखी नदी में गए थे. लेकिन गहरे पानी का अंदाजा नहीं लगा पाने के कारण वो डूबने लगे. रेस्क्यू टीम ने दो किशोरों को बचा लिया. तीसरे किशोर का कई घंटों बाद भी पता नहीं लग सका है. एसडीआरएफ और जल पुलिस के जवान सर्च अभियान चलाए हुए हैं.

Teenagers drowned in the sukhi river
हरिद्वार सूखी नदी हादसा (Photo- SDRF)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 5, 2024, 11:10 AM IST

हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र स्थित नवोदय नगर के पास से गुजरने वाली सूखी नदी में नहाने गए तीन किशोर गहरे पानी में डूबने लगे. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सिडकुल थाना पुलिस और जल पुलिस के जवानों ने दो किशोरों को बचा लिया. एक किशोर का अभी तक कुछ पता नहीं चला पाया है. डूबे किशोर की गहनता से तलाश की जा रही है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार देर शाम सिडकुल थाना पुलिस को डायल 112 के जरिए एक सूचना मिली. सूचना देने वाले ने बताया कि तीन किशोर सूखी नदी में डूब रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई. चौकी इंचार्ज ब्रह्मदत्त बिजलवान और चेतक कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे. तत्काल राहत और बचाव का काम शुरू किया.

रेस्क्यू टीम ने दो किशोरों को डूबने से बचा लिया. बचाए गए दोनों किशोरों के नाम दिव्यांशु और अंकित रावत बताए गए हैं. एक किशोर प्रियांशु गहरे पानी में लापता हो गया. पुलिस की रेस्क्यू टीमें उसे सरगर्मी से तलाश कर रही हैं. नदी में हर जगल प्रियांशु को तलाशा जा रहा है. पुलिस का कहना है कि राहत और बचाव कार्य मिशन पूरा होने तक जारी रहेगा.

सूखी नदी में डूबे तीनों किशोर हरी ग्रीन कॉलोनी के निवासी हैं. सूखी नदी में बरसाती पानी आने के बाद तीनों गुरुवार शाम को नहाने गए थे. तीनों को पानी का अंदाजा नहीं लग पाया. देखते ही देखते तीनों नदी में गहरे और बहाव में फंस गए. रेस्क्यू टीम ने समय रहते दिव्यांशु और अंकित को तो बचा लिया, लेकिन प्रियांशु नदी में ओझल हो गया था. प्रियांशु की तलाश के लिए एसडीआरएफ और जल पुलिस के जवान सर्च अभियान चलाए हुए हैं. टीम का कहना है कि गहनता से उसकी तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश में महिला और उसका दोस्त गंगा में डूबे, तलाश में जुटी एसडीआरएफ की टीम

ABOUT THE AUTHOR

...view details