नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल गोलीकांड की जांच में जुटी शाहदरा जिला पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. लगातार दूसरे दिन जिला पुलिस ने जीटीबी अस्पताल शूटआउट मामले में तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है. इन तीनों को उस वक्त पकड़ा गया, जब वह शहर छोड़ने की योजना बना रहे थे. बताया जा रहा है कि इस मामले में पकड़ा गया नाबालिग ही शूटआउट को लीड कर रहा था.
डीसीपी सुरेंद्र चौधरी के मुताबिक, जीटीबी अस्तपाल गोलीकांड में एक नाबालिग और दो अन्य अभियुक्तों को और गिरफ्तार किया गया है. यह तीनों ही शूटर थे, जिन्होंने 14 जुलाई को जीटीबी अस्पताल के वार्ड नंबर 24 में घुसकर रियाजुद्दीन पर गोली चलाई थी, जिसके बाद वे मौके से फरार हो गए थे. आरोपियों में फैजान (20), लक्ष्मी गार्डन, लोनी (गाजियाबाद) का रहने वाला है. वहीं, दूसरा आरोपी सैफ (19) दिल्ली के सीलमपुर के चौहान बांगर इलाके का रहने वाला है. इन्होंने ही रियाजुद्दीन को कुख्यात अपराधी वसीम समझकर गोली मार दी थी. पुलिस मामले में आगे की जांच में जुटी है.