भागलपुर: भागलपुर डीएम का फर्जी अकाउंट बनाकर 3 लाख 20 हजार रुपए का फ्रॉड करने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मामले में पुलिस ने तीन अंतरराज्यीय साइबर फ्रॉड को गिरफ्तार किया गया है. इन सभी पर कई प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों से पैसों की डिमांड करने और फ्रॉड करने का आरोप लगा है.
साइबर फ्रॉड में लगातार बढ़ोतरी: दरअसल, बिहार में इन दिनों साइबर फ्रॉड के मामले में लगातार भारी वृद्धि हो रही है. वहीं, इन अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस भी अब एक्टिव हो गई है. हाल ही में भागलपुर जिलाधिकारी के फेसबुक अकाउंट से एक मैसेज डाला था कि उनके नाम से फेक आईडी बनाकर अधिकारियों से फ्रॉड एवं पैसे की डिमांड की जा रही है. इस मामले में साइबर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.
अलग-अलग राज्य के थे फ्रॉड:वहीं, मामला दर्ज होने के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा एक स्पेशल टीम का गठन किया गया. जिसके बाद उन्होंने तकनीक अनुदान एवं विभिन्न स्रोतों से जानकारी निकाली तो पता लगा कि इस फ्रॉड में एक बड़े गैंग का हाथ है जो कि बिहार, बंगाल, राजस्थान, उत्तर प्रदेश ,उत्तराखंड महाराष्ट्र सहित कई अन्य राज्यों से संगठित होकर काम करता है. ये अपराधी अपने पूरी गैंग के साथ इस तरह के मामले को अंजाम देते हैं.