राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बच्चों की लड़ाई बड़ों तक आई: बदला लेने के लिए तीन घरों में तोड़फोड़, बाइक तोड़ी, महिला समेत 2 घायल - THREE HOUSES VANDALISED

डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में बच्चों को लेकर हुए झगड़े में तीन घरों पर हमला कर दिया. घरों में रखा सामान तोड़ दिया.

three houses vandalised
घरों पर चढ़ोतरा के बाद तोड़ा बाइक और बिखरा सामान (ETV Bharat Dungarpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 19, 2025, 2:15 PM IST

Updated : Jan 19, 2025, 4:36 PM IST

डूंगरपुर:बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के ओडाबड़ा माताजी फला में बच्चों की लड़ाई बड़ों तक पहुंच गई. बच्चों से मारपीट का बदला लेने दूसरे पक्ष ने 3 घरों पर हमला कर दिया. घरों में जमकर तोड़फोड़ की. लाठियों व पत्थरों से वारकर एक बाइक तोड़ दी. हमले में एक महिला और बुजुर्ग घायल हो गए. मामले में 16 आरोपियों को नामजद किया गया है, जबकि 15 अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

घरों में तोड़फोड़ (ETV Bharat Dungarpur)

बिछीवाड़ा थाने के एएसआई शिशुपाल सिंह ने बताया कि ओड़ाबड़ा माताजी फला में शुक्रवार रात के समय की ये पूरी घटना बताई जा रही है. रमेश (30) पुत्र हकरा अहारी, अरविंद (25) पुत्र बंशीलाल डामोर और शंकर (42) पुत्र पूंजा अहारी की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई. इन तीनों के घरों पर हमला किया गया. इन्होंने रिपोर्ट में बताया कि गत 14 जनवरी को सुरेश पुत्र वाला खराड़ी निवासी ओड़ाबड़ा नाल फला के साथ मारपीट की घटना हुई थी. यह मारपीट किसी अन्य युवक ने की थी, लेकिन घटना में हमारे परिवार के बालकों पर भी आरोप लगाए थे.

पढ़ें: दामाद ने धारदार हथियार से किया हमला, ससुर की मौत, सास घायल

इसी घटना का बदला लेने और पुरानी रंजिश को लेकर सुरेश और उसके परिवार के लोग 17 जनवरी शाम को घर आए. ये लोग हाथों में लट्ठ लिए हुए थे. आरोपी सबसे पहले रमेश के घर पहुंचे. घर के बाहर चिल्लाते हुए जान से मारने की धमकी दी. इस पर रमेश, उसकी पत्नी अनिता और पिता घर से बाहर निकले. हमलावरों ने घर छोड़कर यहां से भागने की धमकी दी और हमलावरों ने लाठियों और पत्थरों से हमला किया. उन्होंने घर में हंगामा बरपाया और घर के बिजली मीटर, दरवाजे और छत के केलू तोड़ दिए. बाद में हमलावरों ने अरविंद पुत्र बंशीलाल के घर पर भी हमला कर दिया. वहां भी घर पर लगे सीमेंट के टीनशेड तोड़ दिए. अरविंद की पत्नी सोनल दौड़कर घर से बाहर आई तो हमलावरों ने हाथ पकड़कर बाहर खींच लिया और धक्का मारा. इससे उसके शरीर पर कई जगह चोटें आई. घर के बाहर खड़ी बाइक भी तोड़ दी.

बुजुर्गों से मारपीट की: पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने बुजुर्गों को भी नहीं छोड़ा. रास्ते से जा रहे उनके परिवार के बुजुर्ग नाथा पुत्र होमा अहारी से मारपीट की. शंकर के घर में पथराव करते हुए केलु, दरवाजे और लाइट का मीटर तोड़ दिया. परिवार के लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई.

सोलह आरोपी नामजद: तीन घरों में तोड़फोड़ के मामले में सोलह आरोपियों को नामजद किया है, जबकि अन्य घटना में 16 नामजद और 15 अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है. बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने केस दर्ज कर कर जांच एएसआई शिशुपाल सिंह को सौंपी है.

Last Updated : Jan 19, 2025, 4:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details