उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर-सागर हाईवे पर सड़क हादसा; तीन डंपरों के टकराने से लगा 30 किलोमीटर लंबा जाम, एक चालक घायल - KANPUR NEWS

हादसे में एक चालक डंपर के केबिन में ही बुरी तरह से फंस गया.

कानपुर-सागर हाईवे पर सड़क हादसे के बाद लगा जाम
कानपुर-सागर हाईवे पर सड़क हादसे के बाद लगा जाम (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 7, 2025, 3:55 PM IST

कानपुर :कानपुर-सागर हाईवे पर जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए यातायात विभाग की ओर से लगातार कवायत की जा रही है. बावजूद इसके लोगों को जाम से निजात नहीं मिल पा रही है. गुरुवार रात को टेनापुर मोड़ मार्ग पर एक भीषण हादसा हो गया, जिस वजह से कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. हादसे में एक चालक डंपर के केबिन में ही बुरी तरह से फंस गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को किसी तरह बाहर निकाला और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. हादसे के करीब 13 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक जाम नहीं खुल पाया था. फिलहाल पुलिसकर्मियों के द्वारा जाम को खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है.


पुलिस के मुताबिक, कानपुर-सागर हाईवे पर गुरुवार देर रात टेनापुर मोड़ पर तीन मौरंग लदे डंपर एक के बाद आपस में टकरा गए. इस हादसे में एक चालक केबिन में बुरी तरह से फंस गया. घायल चालक की पहचान सजेती थाना क्षेत्र के बांध गांव निवासी रोहित यादव के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी कड़ी मशक्कत के बाद चालक को किसी तरह केबिन से बाहर निकाला और उसे एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टर के द्वारा उसका उपचार किया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि हादसा आगे चल रहे डंपर के अचानक से ब्रेक लगा देने की वजह से हुआ, जिससे पीछे आ रहे दो अन्य डंपर आपस में एक दूसरे से टकरा गए. पुलिस के मुताबिक, हादसे के बाद करीब 30 किलोमीटर लंबा जाम लग गया और वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं. इस मामले में घाटमपुर थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडे ने बताया कि पुलिस के द्वारा एक तरफ से वाहनों को निकालकर यातायात बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही हाईवे पर यातायात बहाल कराया जाएगा.

इस पूरे मामले में घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी. क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हाईवे से किनारे कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि, हादसे के बाद कानपुर सागर हाईवे पर घाटमपुर की ओर से हमीरपुर की ओर जा रहे वाहन जल्दबाजी में विपरीत दिशा में आ गए थे, जिस वजह से जाम के हालात बन गए थे और इसी कारण कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. उन्होंने बताया कि पुलिस की टीमों की ओर से यातायात बहाल कराया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : कानपुर में 50 लाख लोगों को जाम से राहत मिलेगी, 995 करोड़ रुपये से बनेगा अनवरगंज-मंधना एलिवेटेड रेलवे ट्रैक - KANPUR NEWS

ABOUT THE AUTHOR

...view details