झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में आवासीय स्कूल से भाग कर तीन बच्चे पहुंचे घर, छानबीन में जुटी पुलिस - पलामू में आवासीय स्कूल

Three children missing from residential school. पलामू के आवासीय विद्यालय के हॉस्टल से भागे तीनों बच्चों का पता चल गया है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस तीनों बच्चों को खोज रही थी. बच्चे काफी रो रहे हैं और फिलहाल कुछ बताने की स्थिति में नहीं हैं. पुलिस छानबीन में जुटी है.

Residential School In Palamu
Three Children Missing

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 7, 2024, 4:14 PM IST

पलामूःआवासीय स्कूल के हॉस्टल से भाग कर तीन बच्चे अपने घर पहुंच गए हैं. तीनों बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है और वह फिलहाल परिजनों को कुछ नहीं बता रहे हैं. पूरा मामला पलामू के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र का है. दरअसल, पलामू के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र में एक आवासीय स्कूल का संचालन होता है. मंगलवार को स्कूल से हॉस्टल से तीन बच्चे भाग गए थे.

स्कूल प्रबंधन ने की थी पुलिस से शिकायतः बच्चों के स्कूल के हॉस्टल से भागने के बाद स्कूल प्रबंधन ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी थी. पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही थी और बच्चों की तलाश कर रही थी. पुलिस में सोशल मीडिया पर एक अपील भी जारी की थी और तीनों बच्चों का फोटो शेयर किया था. मंगलवार की देर रात तीनों बच्चे अपने-अपने घर में पहुंच गए हैं. तीनों बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है और वे कुछ भी बोल पाने की स्थिति में नहीं हैं.

बच्चों की हालत सामान्य होने के बाद पुलिस करेगी पूछताछः नौडीहा बाजार थाना प्रभारी अमन कुमार ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि तीनों बच्चे घर पहुंच गए हैं. पुलिस मामले में आगे की छानबीन कर रही है. हालात सामान होने के बाद तीनों बच्चों से पूरे मामले में पूछताछ की जाएगी. मामले में स्कूल और उसके कर्मचारियों से भी पूछताछ की जाएगी.

तीनों बच्चे स्कूल के हॉस्टल से भागकर पैदल ही अपने घर पहुंचेः जानकारी के अनुसार आवासीय स्कूल से भाग कर तीनों बच्चे पैदल ही अपने-अपने घर पहुंचे हैं. मामले में पुलिस पदाधिकारी इस बिंदु पर भी जांच कर रहे हैं कि तीनों बच्चे किस कारण से स्कूल के हॉस्टल से भागे थे. कहीं उन्हें प्रताड़ित तो नहीं किया जाता था या कोई अनहोनी तो नहीं हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details