पंचकूला: ईंट-भट्ठे पर दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. लेकिन डॉक्टरी जांच में 2 बच्चों को मृत पाया गया और तीसरे बच्चे की सांस की नली में मिट्टी और बलगम जमने से कुछ ही देर बाद उसकी भी मौत हो गई. हादसा सुबह करीब 11 बजे हुआ.
मृत बच्चों की पहचान: इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले बच्चों की पहचान रफिया (6), मोहम्मद साद (5) और जिशान (2) के रूप में हुई है. जबकि अन्य घायल बच्चा सिविल अस्पताल-6 में उपचाराधीन है.
ईंट-भट्ठे की दीवार के पास खेल रहे थे सभी बच्चे: पुलिस को शुरूआती जांच में पता लगा कि मृत बच्चों का परिवार उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ के गांव पटवारी नगला का रहने वाला है. यह मजदूर परिवार 15 साल से गांव के कमला ईंट भट्ठे पर काम कर रहा है. बुधवार की सुबह करीब 11 बजे परिवार ईंट बनाने का काम कर रहा था और सभी बच्चे पास में ही खेल रहे थे. उसी दौरान अचानक ईंट-मिट्टी की दीवार गिर गई और चारों बच्चे नीचे दब गए. मां-बाप व अन्य दौड़कर सभी बच्चों को तुरंत बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल ले गए. लेकिन तीन बच्चे की जान नहीं बचाई जा सकी.
मां-बाप ने बयां किया दर्द:अपने बच्चों को खोने वाले मां-बाप ने दर्द बयां करते हुए बताया कि सभी बच्चे एक साथ खेल रहे थे. लेकिन अचानक ईंट मिट्टी की दीवार गिरने से बच्चे उसके नीचे दब गए. उन्होंने बताया कि जान गंवाने वाले तीन बच्चे उनके हैं और अन्य बच्चा उनके दूसरे परिवार का है.