मेरठ : जिले के लोहियानगर थाने में सपा महानगर अध्यक्ष और उनके दो भाइयों के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगा है. पुलिस ने शिकायत के बाद आदिल चौधरी और उनके भाई कामिल और असलम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. तीनों पर जमीन बेचने के नाम पर डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी करने का आरोप लगा है. सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक, लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के सद्दीकनगर निवासी अब्दुल सत्तार ने शिकायत दर्ज कराई है. आरोप है कि मुफ्तीवाड़ा निवासी सपा के महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी और उनके भाई कामिल और असलम ने ढिकौली गांव की जमीन का बैनामा अब्दुल सत्तार, अब्दुल गफ्फार, अशोक त्यागी और सिराजुद्दीन आदि के नाम किया था. जमीन का रास्ता नेशनल हाईवे से बताया गया था. बैनामे के बाद वह मौके पर पहुंचे तो पता चला कि जमीन पर जाने का कोई रास्ता नहीं है. उनका आरोप है कि झूठ बोलकर बैनामा किया गया था. बाद में दूसरी जमीन से रास्ता दिए जाने की बात की गई. सौदा तय होने पर आरोपियों ने डेढ़ करोड़ रुपये ले लिए थे. उनका आरोप है कि बैनामा कराने के लिए कहा तो आदिल चौधरी ने उन्हें धमकाया. उनका आरोप है कि मौके पर जाने पर उनके साथ मारपीट भी की गई. उनका आरोप है कि इस मामले में आदिल चौधरी और उनके भाइयों ने बताया कि यह जमीन सरकार द्वारा बंधक है. उन्होंने जमीन बंधक मुक्त कराकर बैनामा करने की बात कही थी.