चित्तौड़गढ़ :निम्बाहेड़ा क्षेत्र के बोरखेड़ा में गम्भीरी नदी के किनारे तीन लोगों ने राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार कर लिया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. रेंजर वन विभाग और तहसीलदार निम्बाहेड़ा के समक्ष मोर का अंतिम संस्कार किया गया.
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि गम्भीरी डैम के चौकीदार आसिफ खान पुत्र मुश्ताक खान निवासी बड़ा कसाई मौहल्ला निम्बाहेड़ा ने थाने पर एक रिपोर्ट में बताया कि सोमवार दोपहर बोरखेड़ी के पास ढ़ावलिया नदी के पास दो तीन लड़के मछली पकड़ते समय पास ही खेत में मोर को गिलोल मारी. इससे मोर की मौत हो गई. मौके पर तीन व्यक्ति सेगवा निवासी आकाश नाथ कालबेलिया, पिंटू कालबेलिया, बबलू नाथ कालबेलिया निवासी सेगवा पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया गया.