राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मछलियां पकड़ते समय राष्ट्रीय पक्षी मोर का किया शिकार, तीन आरोपी गिरफ्तार - Peacock Killed in Chittorgarh - PEACOCK KILLED IN CHITTORGARH

Peacock Hunting in Chittorgarh, चित्तौड़गढ़ में राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही मोर का अंतिम संस्कार किया गया.

राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार, तीन आरोपी गिरफ्तार
राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार, तीन आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat Chittorgarh)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 23, 2024, 8:05 PM IST

चित्तौड़गढ़ :निम्बाहेड़ा क्षेत्र के बोरखेड़ा में गम्भीरी नदी के किनारे तीन लोगों ने राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार कर लिया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. रेंजर वन विभाग और तहसीलदार निम्बाहेड़ा के समक्ष मोर का अंतिम संस्कार किया गया.

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि गम्भीरी डैम के चौकीदार आसिफ खान पुत्र मुश्ताक खान निवासी बड़ा कसाई मौहल्ला निम्बाहेड़ा ने थाने पर एक रिपोर्ट में बताया कि सोमवार दोपहर बोरखेड़ी के पास ढ़ावलिया नदी के पास दो तीन लड़के मछली पकड़ते समय पास ही खेत में मोर को गिलोल मारी. इससे मोर की मौत हो गई. मौके पर तीन व्यक्ति सेगवा निवासी आकाश नाथ कालबेलिया, पिंटू कालबेलिया, बबलू नाथ कालबेलिया निवासी सेगवा पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया गया.

पढ़ें.राष्ट्रीय पक्षी मोर की गोली मारकर हत्या, तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज - Peacock shot dead in Banswara

घटना के आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एएसपी चित्तौड़गढ़ परबत सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल के निर्देशन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेड़ा रामसुमेर मीणा पुलिस निरीक्षक की ओर से पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों सेगवा निवासी 25 वर्षीय आकाश नाथ पुत्र राजेन्द्र कालबेलिया, 20 वर्षीय पिंटू पुत्र शम्भुलाल कालबेलिया व 24 वर्षीय बबलू नाथ पुत्र सुरज नाथ कालबेलिया को गिरफ्तार किया है. मोर का मंगलवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर रेंजर वन विभाग, तहसीलदार निम्बाहेड़ा की मौजूदगी में अंतिम संस्कार करवाया गया. मामले में जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details