प्रयागराज :उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बुधवार की रात सोशल मीडिया पर एक युवक ने एक हफ्ते के अंदर सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. जिसके बाद पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. मामले की जानकारी होते ही पुलिस हरकत में आई और गुरुवार को आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पूरा मामला गंगा पार इलाके के सराय इनायत थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.
पुलिस के मुताबिक, प्रयागराज के रहने वाले अनुरुद्ध पांडेय नाम के युवक ने सोशल मीडिया पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. सोशल मीडिया पर पोस्ट के वायरल होने के बाद से ही पुलिस ने आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी और गुरुवार को उसे पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भी भेज दिया.
पुलिस के मुताबिक, धमकी देने वाले आरोपी युवक से पूछताछ भी की गई है. पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि उसने लोकप्रियता हासिल करने के लिए पोस्ट किया था, लेकिन उसने यह नहीं सोचा था कि इतनी जल्दी वो पकड़ लिया जाएगा. आरोपी अनिरुद्ध पांडेय की सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बनी एक प्रोफाइल तेजी से वायरल हो रही है. आईडी की प्रोफाइल में उसने अपने आप को इलाहाबाद विवि का पूर्व छात्रनेता के साथ साथ भाजपा का मंडल अध्यक्ष और विश्व हिंदू परिषद का नेता भी लिख रखा है.