लखनऊ : जलकल विभाग में महिला जेई ने पूर्व मंगेतर के खिलाफ केस दर्ज कराया है. महिला जेई का आरोप है कि पूर्व मंगेतर ने ऑफिस में घुसकर धमकियां दीं। कहा, तुम्हारी शादी कहीं नहीं होने दूंगा. तुम्हें और तुम्हारे परिवार को बर्बाद कर दूंगा. यही नहीं, उसने एसिड फेंकने और अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी दी.
महिला जेई का कहना है कि आरोपी अलग-अलग नंबरों से फोन कर परेशान कर रहा है. पीड़िता ने महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 पर शिकायत दर्ज कराई है. मामले में पुलिस का कहना है कि साक्ष्यों के आधार पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ऑफिस में घुसकर की अश्लील हरकत: पीड़िता ने बताया आशीष वर्मा बस्ती के पुरैना पांडेय का रहने वाला है. करीब दो साल पहले पीड़िता की शादी आशीष वर्मा से तय हुई थी, लेकिन आरोपी के कई महिलाओं से अवैध संबंधों की जानकारी मिलने पर शादी तोड़ दी गई.
इससे नाराज आरोपी ने अश्लील फोटो और वीडियो परिजनों को भेज दिए. पीड़िता ने बताया कि आरोपी लगातार धमकी देता है की तुम्हारी शादी मुझसे नहीं हुई तो किसी और से भी होने नही दूंगा.