उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में महिला जेई पर एसिड फेंकने की धमकी, ऑफिस में घुसकर पकड़ा हाथ, बोला- तुम्हारी शादी कहीं नहीं होने दूंगा - LUCKNOW NEWS

लखनऊ में जलकल विभाग की महिला जेई को पूर्व मंगेतर ने ऑफिस में घुसकर धमकी दी. आरोपी ने कहा, तुम्हारी शादी कहीं नहीं होने दूंगा.

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 19, 2025, 3:35 PM IST

लखनऊ : जलकल विभाग में महिला जेई ने पूर्व मंगेतर के खिलाफ केस दर्ज कराया है. महिला जेई का आरोप है कि पूर्व मंगेतर ने ऑफिस में घुसकर धमकियां दीं। कहा, तुम्हारी शादी कहीं नहीं होने दूंगा. तुम्हें और तुम्हारे परिवार को बर्बाद कर दूंगा. यही नहीं, उसने एसिड फेंकने और अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी दी.

महिला जेई का कहना है कि आरोपी अलग-अलग नंबरों से फोन कर परेशान कर रहा है. पीड़िता ने महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 पर शिकायत दर्ज कराई है. मामले में पुलिस का कहना है कि साक्ष्यों के आधार पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ऑफिस में घुसकर की अश्लील हरकत: पीड़िता ने बताया आशीष वर्मा बस्ती के पुरैना पांडेय का रहने वाला है. करीब दो साल पहले पीड़िता की शादी आशीष वर्मा से तय हुई थी, लेकिन आरोपी के कई महिलाओं से अवैध संबंधों की जानकारी मिलने पर शादी तोड़ दी गई.

इससे नाराज आरोपी ने अश्लील फोटो और वीडियो परिजनों को भेज दिए. पीड़िता ने बताया कि आरोपी लगातार धमकी देता है की तुम्हारी शादी मुझसे नहीं हुई तो किसी और से भी होने नही दूंगा.

ऑफिस में की अश्लील हरकत:पीड़िता ने बताया 7 नवंबर 2024 को आशीष वर्मा ऑफिस में घुस आया. धमकाते हुए हाथ पकड़कर अश्लील हरकतें करने लगा. विरोध करने पर आशीष ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने और एसिड डालने की धमकी दी. शोर मचाने पर ऑफिस के कर्मचारियों को आता देख वह भाग निकला.

इतना ही नहीं आरोपी ने कई बार ऑफिस आते वक्त कार चढ़ाने की कोशिश की. वॉट्सऐप पर बदनाम करने के लिए अश्लील कंटेंट और लेटर भी भेजे.

महानगर इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया, पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है. जांच की जा रही है.

यह खबर भी पढ़ें: झांसी के पैरामेडिकल कॉलेज में बीएससी की छात्रा से रेप की कोशिश, आंखों में स्प्रे किया, कपड़े फाड़े, आधे घंटे बाद आया होश - JHANSI NEWS

यह खबर भी पढ़ें:हाईकोर्ट की महिला वकील चलाती ब्लैकमेलिंग गैंग; अफसरों को बनाती शिकार, पैसे देने से मना करने पर दर्ज करवा देती रेप का केस - BLACKMAILER FEMALE LAWYER

ABOUT THE AUTHOR

...view details