जयपुर.मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को गोली से उड़ाने की धमकी देने वाले सिरफिरे को भले ही पुलिस ने दौसा की श्यालावास जेल से गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन सर्च अभियान के दौरान बंदियों के पास मिले दर्जनभर मोबाइल जेल की सुरक्षा व्यवस्था की हकीकत बयां कर रहे हैं. ऐसे में अब भजनलाल सरकार जेलों में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा में जुटी है. गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम का कहना है कि जेलों में सुरक्षा को लेकर नए मैकेनिज्म पर सरकार चर्चा कर रही है. हम जल्द ठोस उपाय करेंगे.
विधानसभा में मीडिया से बातचीत में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि निश्चित रूप से जेलों में सुरक्षा और बढ़ाने की आवश्यकता है. मुख्यमंत्री और हम सभी एक नया मैकेनिज्म बनाने को लेकर चर्चा कर रहे हैं. जिस सिरफिरे ने कॉल कर मुख्यमंत्री को गोली से उड़ाने की धमकी दी थी, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है. जेल के अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है और जांच के लिए कहा गया है. पूरे मामले की जांच होगी.