धनबादःझारखंड सहित धनबाद कोयलांचल में भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं. सूरज आग उगल रहा है. धनबाद में पारा 43 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. हालत यह है कि लोगों का घरों में रहना मुश्किल हो चुका है. वहीं झरिया क्षेत्र में हजारों लोग सूर्य की गर्मी के साथ धरती की आग के ऊपर रहने को विवश हैं.
अग्नि प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले लोगों की समस्या (वीडियो-ईटीवी भारत) धधकती आग के ऊपर रहने को विवश कई परिवार
झरिया भू-धंसान अग्नि प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले लोग धधकती आग के ऊपर जहरीली गैस के रिसाव के बीच गुजर-बसर करने को मजबूर हैं. एक तरफ सूर्य का तेज ताप तो दूसरी ओर धरती से निकलती आग. दोहरी गर्मी के बीच दो हजार परिवार यहां रहते हैं. आग के शोलों पर यहां जिंदगी कट रही है.
अग्निप्रभावितों ने सुरक्षित स्थान में बसाने की मांग की
वहीं स्थानीय लोग बताते हैं कि भीषण गर्मी में अग्नि प्रभावित क्षेत्र में मजबूरी में बच्चों के साथ रहने को विवश हैं. लोगों ने सरकार और प्रशासन से सुरक्षित स्थान पर बसाने और रोजगार उपलब्ध कराने की मांग की है.
सरकार और प्रशासन नहीं ले रहा सुध
अग्नि प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले लोगों को दूसरे जगह शिफ्ट करने के लिए झरिया मास्टर प्लान के तहत कई बार राज्य सरकार और जिला प्रशासन की ओर से पहल की गई. इसके तहत कुछ लोगों को बेलगड़िया में बसाया भी गया था, पर आज भी कई लोग मौत के साए में यहां जी रहे हैं. अब इनकी सुध न तो सरकार ले रही है और न ही जिला प्रशासन.
धनबाद में पूर्व में हो चुके हैं कई बड़े हादसे
पूर्व में यहां कई ऐसे हादसे हो चुके हैं जिसमें लोग धरती में समा गए हैं. लिलोरी पथरा, बालू गद्दा, बनियाहिर, फुलड़ी बाग, लोदना और बगड़िगी में धरती के नीचे से चारों तरफ आग ही आग निकल रही है. इस आग पर रोजाना झरिया के लोग मौत से दो-दो हाथ कर जीने को मजबूर हैं.
ये भी पढ़ें-
Underground Fire In Dhanbad:ओबी डंप करने के दौरान झरिया में भड़की भूमिगत आग, लोगों में दहशत
इस आग को बुझाने में असफल है सरकार, नहीं कराया जा रहा पुनर्वास
धनबाद में भू-धंसान, जमीन में समा गया पूरा कमरा, बाल-बाल बचे परिवार के लोग - Landslide in Dhanbad