रांचीः झारखंड एटीएस की टीम तमाम संगठित आपराधिक गिरोहों की संपत्ति का ब्योरा जुटा रही है. जिसके बाद गैंगस्टर के करीबी और परिवार वालों की मुसीबत बढ़ने वाली है. दरअसल, झारखंड में संगठित आपराधिक गिरोह के मुखिया और उनके गुर्गों ने खौफ के बल पर अनैतिक रूप से पैसे की उगाही की है. अपराधियों के पैसे उनके करीबी और परिवार वालों ने विभिन्न तरह के बिजनेस में निवेश कर रखा है. अब ऐसे लोगों को चिन्हित कर एटीएस कार्रवाई करेगी.
निवेश की जानकारी जुटा रही एटीएस
झारखंड में संगठित आपराधिक गिरोह गैंग के लीडर्स के द्वारा की गई काली कमाई का निवेश करने वाले उनके करीबी दोस्त, बिजनेस पार्टनर और परिवार वाले एटीएस के रडार पर हैं. जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि झारखंड में सक्रिय संगठित अपराधी गिरोह के द्वारा खौफ के बल पर की गई काली कमाई को विभिन्न माध्यमों से कई तरह के बिजनेस में लगाया गया है. झारखंड और झारखंड के बाहर कई ऐसे सफेदपोश भी हैं जो अपराधियों की काली कमाई के जरिए कारोबार कर रहे हैं.
सूची में बिल्डर और कई बिजनसमैन के नाम
ऐसे लोगों की सूची में बिल्डर से लेकर दूसरे तरह का धंधा करने वाले लोग भी शामिल हैं. अपराधियों के परिवार वाले के साथ-साथ उनके दोस्त भी काली कमाई का हिस्सेदार बन उसे बिजनेस में लगाकर उसका मुनाफा अपराधियों तक पहुंचा रहे हैं. ऐसे तमाम लोगों पर झारखंड एटीएस की नजर है. एटीएस की टीम ऐसे लोगों की लिस्ट बना रही है जो लोग झारखंड के संगठित आपराधिक गिरोह के साथ जुड़कर पर्दे के पीछे काम कर रहे हैं.
एटीएस ने की नोटिस भेजने की तैयारी
झारखंड एटीएस के एसपी ऋषभ झा ने बताया कि अपराधियों की काली कमाई का निवेश करने वाले लोगों की सूची बनाई जा रही है. अपराधियों के पैसे से जो संपत्ति खरीदी गई है उसका ब्योरा भी जुटाया जा रहा है. संपत्ति का विवरण जुटाने के बाद वैसे तमाम लोगों को नोटिस भेजा जाएगा.