दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

यह लोकसभा चुनाव 10 साल की तानाशाही के अंत का समय है- गोपाल राय - Environment Minister Gopal Rai

Lok sabha election 2024: दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव 10 साल की तानाशाही के अंत का समय है. केंद्र सरकार के अत्याचारों से निजात पाने के लिए लोगों को इस चुनाव का बेसब्री से इंतजार था.

दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय
दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 16, 2024, 6:36 PM IST

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद कहा कि आम आदमी पार्टी और पूरा इंडिया गठबंधन चुनाव के लिए तैयार है. देश की जनता भी इस चुनाव का इंतजार कर रही थी. जिस तरह से केंद्र सरकार द्वारा पिछले 10 साल में बहुमत के अहंकार में संविधान की धज्जियां उड़ाई गईं. ईडी-सीबीआई के दम पर लोगों को तोड़ा गया. पैसों के दम पर लोगों को खरीदा गया. सुप्रीम कोर्ट के फैसलों की धज्जियां उड़ाई गईं. चंडीगढ़ मेयर चुनाव में भाजपा द्वारा मतदान की चोरी की गई. यह चुनाव तानाशाही के अंत का समय है.

ये भी पढ़े: सीएम अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत, राउज एवेन्यू कोर्ट ने दी जमानत

गोपाल राय ने कहा कि अभी इलेक्ट्रोरल बॉन्ड के सार्वजनिक होने पर पता चला कि किस तरह से छापे मारकर कंपनियों से वसूली की गई. इसका काला चिट्ठा देश के सामने आ गया. किसानों से एमएसपी गारंटी कानून का वादा किया गया, लेकिन वादाखिलाफी की गई. मजदूरों और युवाओं पर लाठियां बरसाई गईं. अब तक के इतिहास में युवा बेरोजगारी की मार झेल रहा है. 10 साल में अषोषित तानाशाही की गई. चुनाव आयोग ने सात चरण में चुनाव कराने की घोषणा की है.

चुनाव के दिन जनता को अपना फैसला सुनाने का वक्त है. अब एक ही रास्ता है, अपनी आवाज उठाने का... और वह चुनाव है. आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन के साथ पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेंगी. यह चुनाव दर्द और अभिव्यक्ति को बयां करने का है. यह चुनाव भारत के संविधान और लोकतंत्र की जीत के लिए एक अवसर देगा. इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस ने अभी तीनों सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं की है.

जबकि आम आमदी पार्टी ने अपने हिस्से की चार सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं. इस पर गोपाल राय ने कहा कि कांग्रेस को जल्द प्रत्याशी उतारने चाहिए. जिससे की प्रचार-प्रसार अच्छे से हो सके. गोपाल राय ने कहा कि हम जिन राज्यों में चुनाव लड़ रहे हैं, वहां पर प्रचार शुरू कर दिया है. चुनाव की तारीखें आ गई हैं. इसके आधार पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के चुनाव प्रचार का शेड्यूल तैयार किया जाएगा.

तीन चरण में होने चाहिए थे चुनाव
मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पहले भी कई चरणों में चुनाव होते आए हैं. लेकिन मुझे लगता है कि यदि तीन चरणों में चुनाव होते तो लोगों को और मशीनरी के लिए आसानी होती. यदि सात चरणों में चुनाव हो रहे हैं तो चुनाव आयोग ने स्थानीय परिस्थितियों को देखकर ऐसा किया होगा.

यह भी पढ़ेंःलोकसभा चुनाव 2024: दिल्ली में वोटर लिस्ट से हटाए गए 3.97 लाख मतदाताओं के नाम, जानें वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details