मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:चिरमिरी नगर निगम के वार्ड संख्या 9 के लोग पिछले 10 दिनों से पानी और बिजली के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. बीती रात 1 बजे अचानक बिजली कट जाने पर गांव के लोगों ने देखा कि दूसरे इलाके में बिजली है. हालांकि उनके इलाके में बिजली गुल है. इसके बाद गांव के लोग पूरी रात जंगल में चोर को तलाशते रहे. इसके बाद दूसरे दिन स्थानीय लोगों ने मुख्यमार्ग का घेराव कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हालांकि पुलिस प्रशासन की ओर से लोगों को समझाईश दी गई.
चोरों की वजह से बिजली पानी पर आफत:ये पूरा मामला चिरमिरी नगर निगम के वार्ड नं.9 का है. यहां बीती रात बिजली गुल हो जाने पर गांव के लोगों ने देखा कि बिजली सिर्फ उन्हीं के इलाके में गई है. दूसरे इलाके में बिजली है. इसके बाद गांव के लोग बिजली के सब स्टेशन पहुंचे. यहां उन्होंने देखा कि बिजली के मोटे तार को काट कर चोर भाग रहे थे. इसके बाद स्थानीय लोगों ने पूरी रात जंगल में चोरों की तलाश की. गांव वालों ने जंगल को चारों ओर से घेर लिया. हालांकि चोर को नहीं पकड़ पाए. उसके बाद स्थानीय लोगों ने मुख्यमार्ग का घेराव पर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे बाजी की.