कोरिया में चोरों का आतंक, राशन दुकान से 15000 किलो चावल और 150 किलो शक्कर ले उड़े चोर - कोरिया जिले के ग्राम चेरवापारा
कोरिया जिले के ग्राम चेरवापारा में संचालित उचित मूल्य की दुकान में बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है. अज्ञात चोरों ने करीब 15000 किलो चावल और 150 किलो शक्कर पार कर दिया है. दुकान के सेल्समेन और समिति अध्यक्ष ने इसकी लिखित शिकायत चरचा पुलिस थाना में दर्ज कराई. पुलिस पूरे मामले की सभी एंगल से जांच में जुटी हुई है.
कोरिया: जिले के ग्राम चेरवापारा में संचालित सरकारी राशन दुकान में चोरी का मामला सामने आया है. यहां अज्ञात चोरों ने बड़ी मात्रा में चावल और शक्कर की चोरी को अंजाम दिया है. उचित मूल्य की दुकान में हुई चोरी की घटना के बाद दुकान के सेल्समैन ने चरचा पुलिस थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
चेरवापारा के सरकारी राशन दुकान में चोरी: प्राप्त जानकारी के अनुसार, चेरवापारा में सरकारी राशन दुकान का संचालन किया जा रहा है. यहां चोरी की भनक सबसे पहले गांव के उप स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे मरीज के परिजनों को लगी. सरकारी राशन दुकान का दरवाजा खुला देखकर उन्होंने उप स्वास्थ्य केंद्र की स्टाफ नर्स को बताया. इसके बाद स्टाफ नर्स ने समिति के अध्यक्ष उमाशंकर को इसकी सूचना दी. समिति के अध्यक्ष ने इसकी सूचना सेल्समैन को दी. जब सेल्समैन दुकान पर पहुंचा तो दुकान का ताला टूटा देख उसने राशन का मिलान किया. इसके बाद चोरी होने की बात पता चली.
शिकायत मिलने पर जांच में जुटी पुलिस: यहां से अज्ञात चोरों ने करीब 15000 किलो चावल और 150 किलो शक्कर पार कर दिया है. हैरानी की बात यह है कि अज्ञात चोरों ने दुकान से केवल चावल और शक्कर ही चोरी किया है. जबकि दुकान में रखे चने को चोरों ने हाथ भी नहीं लगाया. ऐसे में राशन की गड़बड़ी का भी सवाल उठने लगा है. चोरी की घटना की जानकारी होने पर सेल्समेन और समिति अध्यक्ष ने इसकी लिखित शिकायत चरचा पुलिस थाना में दर्ज कराई. हालांकि, पुलिस मामले में हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. मामले में आसपास के सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल करने से मामले में ठोस सुराग मिल सकते हैं.
फरवरी माह का स्टॉक आने के बाद हुई चोरी: चेरवापारा में सरकारी राशन दुकान का संचालन किया जा रहा है. इसे सूर्य खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति द्वारा संचालित किया जाता है. इस राशन दुकान में 20 जनवरी को खाद्य विभाग द्वारा फरवरी माह में आवंटन के लिए बड़ी मात्रा में राशन सप्लाई किया गया था. जिसमें लगभग 196 क्विंटल चावल, 4 क्विंटल शक्कर, 11 क्विंटल नमक, 11 क्विंटल चना भी आया था. इसके कुछ ही दिन बाद चोरों ने दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है.