राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में आज से नहीं लगेगी झाड़ू, सफाई कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार का ऐलान - कार्य बहिष्कार का ऐलान

जयपुर में मंगलवार से नहीं लगेगी झाड़ू. अनुभव प्रमाण पत्र नहीं बनने से गुस्साए सफाई कर्मचारी, कार्य बहिष्कार का किया ऐलान.

ETV BHARAT JAIPUR
जयपुर में कल से नहीं लगेगी झाड़ू (ETV BHARAT JAIPUR)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 25, 2024, 8:25 PM IST

Updated : Nov 26, 2024, 6:17 AM IST

जयपुर :हाल ही में राज्य सरकार की ओर से सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि को 27 नवंबर तक बढ़ाया गया था. ऐसे में कर्मचारियों के पास अनुभव प्रमाण पत्र के साथ आवेदन करने के लिए महज एक दिन का समय बचा है, लेकिन ठेकेदारों के जरिए बीट्स पर काम कर चुके कर्मचारियों से ईएसआई-पीएफ के दस्तावेज मांगे जा रहे हैं. इसके चलते उनके अनुभव प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहे हैं. ऐसे में वाल्मीकि समाज से जुड़े सफाई कर्मचारियों ने एक बार फिर कार्य बहिष्कार करने का ऐलान किया है. साथ ही आरोप भी लगाया है कि अधिकारी पैसे लेकर फर्जी प्रमाण पत्र बना रहे हैं.

राजधानी में स्वच्छ सर्वेक्षण और राइजिंग राजस्थान की तैयारी के बीच एक बार फिर सफाई कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी है. सोमवार को हेरिटेज निगम मुख्यालय पर निगम कमिश्नर अरुण हसीजा और उपायुक्तों के साथ हुई मीटिंग के बाद वाल्मीकि समाज सफाई श्रमिक संघ ने वार्ता विफल होने की बात कहते हुए मंगलवार से कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी है. संघ के अध्यक्ष नंदकिशोर डंडोरिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारियों का यही मकसद है कि धीरे-धीरे समय निकल जाए और वाल्मीकि समाज के युवा इस भर्ती में शामिल न हो सके. ये वाल्मीकि समाज के साथ कुठाराघात है. इसलिए ये फैसला लिया गया है कि मंगलवार को सभी कर्मचारी अपने वार्डों से हाजरी करके हेरिटेज नगर निगम में एकत्रित होंगे और सामूहिक अवकाश लेकर कार्य बहिष्कार करेंगे.

सफाई कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार का ऐलान (ETV BHARAT JAIPUR)

इसे भी पढ़ें -सफाई कर्मचारी भर्तीः बीट्स पर काम कर चुके कर्मचारियों के नहीं बन रहे अनुभव प्रमाण पत्र, वाल्मीकि समाज ने दी ये चेतावनी

उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि अधिकारी गैर वाल्मीकि समाज के फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र बना रहे हैं. उनके ना तो ईएसआई-पीएफ का रिकार्ड देखा गया और ना ही कोई शपथ पत्र देखा गया. जबकि वाल्मीकि समाज के लोगों से शपथ पत्र भी मांगा जा रहा है और ईएसआई पीएफ का रिकॉर्ड भी मांगा जा रहा है. अधिकारियों की ये मंशा है कि वाल्मीकि समाज के लोग सफाई कर्मचारी भर्ती से वंचित रहे. उन्होंने जयपुर शहर ही नहीं बल्कि अन्य नगरीय निकायों में भी फर्जी प्रमाण पत्र मिलने का आरोप लगाया. साथ ही बताया कि एक महिला का प्रमाण पत्र तो सीवर चेंबर की सफाई का बनाया गया है. जबकि वाल्मीकि समाज की ही कोई महिला कभी सीवर चेंबर में नहीं उतरी, जबकि वो तो गैर वाल्मीकि समाज की है. उन्होंने चेतावनी दी कि अनुभव प्रमाण पत्र बनाने में यदि सौतेला व्यवहार किया गया तो पहले जयपुर और फिर पूरे प्रदेश में हड़ताल की जाएगी.

वहीं, सफाई कर्मचारियों से वार्ता के बाद हेरिटेज निगम कमिश्नर अरुण हसीजा ने कहा कि सफाई कर्मचारी भर्ती में अनुभव प्रमाण पत्र को लेकर समस्या आ रही है. ठेकेदारों ने तत्कालीन कार्मिकों का ईएसआई और पीएफ नहीं काटा. और ना ही ऐसे कार्मिकों का कहीं कोई नाम दर्ज है. ऐसे लोगों का सत्यापन करने में परेशानी हो रही है. उन्होंने बताया कि पिछली वार्ता में ये तय हुआ था कि ठेकेदार इस संबंध में कोई शपथ पत्र दे दे कि उन्होंने ईएसआई-पीएफ न काटकर के नकद तनख्वाह दी है. इस तरह के शपथ पत्र को भी मान्य मान लिया जाता. लेकिन ठेकेदारों ने इस तरह का कोई शपथ पत्र देने से इनकार कर दिया. ऐसे में जो भी आवेदन आ रहे हैं उनके दस्तावेज सही पाए जाने पर अनुभव प्रमाण पत्र जारी हो रहे हैं. जिसमें कोई भी दस्तावेज की कमी है, तो शपथ पत्र मांगा जा रहा है. अभ्यर्थी शपथ पत्र देते हैं तो अनुभव प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगा. जहां तक हड़ताल का सवाल है तो इस संबंध में कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है.

इसे भी पढ़ें -सफाई कर्मचारी भर्ती मामला : यूडीएच मंत्री के आवास के बाहर प्रदर्शन, पुलिस ने किया बल प्रयोग

इस दौरान कमिश्नर ने संयुक्त वाल्मीकि व सफाई श्रमिक संघ के 'पैसा लेकर अनुभव प्रमाण पत्र बनाए जाने' के आरोप को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि 2 जोन कार्यालय से तो कोई अनुभव प्रमाण पत्र जारी ही नहीं हुए. एक जोन से 11 और एक जोन से उपायुक्त ने खुद की संतुष्टि के बाद 609 प्रमाण पत्र जारी किए हैं. अधिकारियों की ओर से किसी तरह की राशि की मांग नहीं की गई है, ये आरोप पूरी तरह से गलत है. उन्होंने बताया कि यदि सफाई कर्मचारी कार्य बहिष्कार करते हैं तो ठेके पर लेबर उपलब्ध है, उन्हीं से यथा संभव सफाई कराई जाएगी.

Last Updated : Nov 26, 2024, 6:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details