नई दिल्ली:आगामी 22 जनवरी को होने जा रहे अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जहां इस आयोजन को अयोध्या में भव्य बनाने को लेकर कई तरह की तैयारी की गई है. देशभर में इसको लेकर कई आयोजन किए जा रहे हैं. इस दौरान लोग इसमें उत्साहपूर्वक शामिल हो सके इसको लेकर केंद्र सरकार ने 22 जनवरी को हाफ डे रखने की घोषणा की है. इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है. इसी कड़ी में अब जामिया मिलिया इस्लामिया ने भी 22 जनवरी को हाफ डे की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें :राम मंदिर: चांदनी चौक में 'सोने-चांदी' के सुंदर 'राम मंदिर मॉडल' की जबरदस्त मांग
जामिया मिलिया इस्लामिया के कुल सचिव कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को 2:30 बजे तक जामिया मिलिया इस्लामिया के सभी कार्यालय और शिक्षण संस्थान बंद रहेगा .बता दें अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के द्वारा निर्मित राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को आयोजित की गई है. मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया जाएगा.
फैसला हुआ है कि 22 जनवरी को सुबह से लेकर दोपहर ढाई बजे तक देशभर में सरकारी कार्यालयों और केंद्र सरकार के स्कूलों-संस्थानों में आधे दिन की छुट्टी रहेगी.अब जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला की मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान यजमान बन कर उनका आह्वान करेंगे तो राममय माहौल वाले देश में 22 जनवरी को दोपहर 12.20 बजे से एक बजे तक प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पूजा होनी है. उससे पहले भी कुछ पूजा समारोह होना है. जिसके मद्देनजर 22 जनवरी को आधे दिन का अवकाश घोषित किया गया है.
ये भी पढ़ें :दिल्ली में 20 से 22 जनवरी तक केजरीवाल सरकार कराएगी विशेष रामलीला, AAP ने केंद्र पर साधा निशाना