कोटा:त्योहारों का सीजन चल रहा है. इसके चलते आने वाले लगातार 5 दिन कोटा में छुट्टी जैसा माहौल रहने वाला है. इस दौरान कई सरकारी दफ्तर, स्कूल और शिक्षण संस्थाएं बंद रहेंगी. बैंकों में भी 13 से 16 सितंबर तक अवकाश रहेगा. आने वाले दिनों में रामदेव जयंती, तेजा दशमी, द्वितीय शनिवार, रविवार इसके बाद सोमवार को ईद मिलादुन्नबी और मंगलवार को कोटा में गणेश चतुर्थी पर जिला कलेक्टर की ओर से अवकाश रहेगा. ऐसे में कोटा में 13 से 17 सितंबर तक लगातार छुट्टी जैसा माहौल रहेगा.
इस प्रकार रहेगा अवकाश:
13 सितंबर:रामदेव जयंती, तेजा दशमी और खेजड़ली शहीद दिवस है. इस दिन सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी रहेगी. इस दिन बैंक, कोर्ट और सरकारी दफ्तर भी बंद रहेंगे.
14 सितंबर: द्वितीय शनिवार होने से अधिकांश सरकारी दफ्तरों में अवकाश रहेगा. दूसरी तरफ बैंकों व न्यायालयों में सेकंड सैटरडे होने से कैलेंडर के अनुसार वहां भी छुट्टी रहेगी. कई निजी स्कूल भी शनिवार का अवकाश रखते हैं, ऐसे में वहां भी पढ़ाई नहीं होगी.