राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आज ही निपटा लें जरूरी काम, कोटा में लगातार 5 दिन आएंगी छुट्टियां... कई सरकारी दफ्तर, बैंक और स्कूल रहेंगे बंद - 5 Consecutive Holidays in Kota - 5 CONSECUTIVE HOLIDAYS IN KOTA

कोटा में आने वाले 5 दिन तक लगातार छुट्टियां रहेंगी. इस दौरान कई सरकारी दफ्तर, स्कूल और शिक्षण संस्थाएं बंद रहेंगी, जबकि बैंकों में लगातार चार दिन 13 से 16 सितंबर तक अवकाश रहेगा.

आज ही निपटा लें जरूरी काम
आज ही निपटा लें जरूरी काम (FELE PHOTO)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 12, 2024, 1:31 PM IST

कोटा:त्योहारों का सीजन चल रहा है. इसके चलते आने वाले लगातार 5 दिन कोटा में छुट्टी जैसा माहौल रहने वाला है. इस दौरान कई सरकारी दफ्तर, स्कूल और शिक्षण संस्थाएं बंद रहेंगी. बैंकों में भी 13 से 16 सितंबर तक अवकाश रहेगा. आने वाले दिनों में रामदेव जयंती, तेजा दशमी, द्वितीय शनिवार, रविवार इसके बाद सोमवार को ईद मिलादुन्नबी और मंगलवार को कोटा में गणेश चतुर्थी पर जिला कलेक्टर की ओर से अवकाश रहेगा. ऐसे में कोटा में 13 से 17 सितंबर तक लगातार छुट्टी जैसा माहौल रहेगा.

इस प्रकार रहेगा अवकाश:

13 सितंबर:रामदेव जयंती, तेजा दशमी और खेजड़ली शहीद दिवस है. इस दिन सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी रहेगी. इस दिन बैंक, कोर्ट और सरकारी दफ्तर भी बंद रहेंगे.

14 सितंबर: द्वितीय शनिवार होने से अधिकांश सरकारी दफ्तरों में अवकाश रहेगा. दूसरी तरफ बैंकों व न्यायालयों में सेकंड सैटरडे होने से कैलेंडर के अनुसार वहां भी छुट्टी रहेगी. कई निजी स्कूल भी शनिवार का अवकाश रखते हैं, ऐसे में वहां भी पढ़ाई नहीं होगी.

पढ़ें: असंगठित और निजी क्षेत्रों में महिलाओं को मिले 180 दिन का मातृत्व अवकाश : हाईकोर्ट

15 सितंबर:रविवार होने से सभी सरकारी दफ्तर, न्यायालय, बैंक और स्कूल से लेकर सभी शिक्षण संस्थाएं पूरी तरह बंद रहेगी.

16 सितंबर:ईद मिलादुन्नबी होने से सभी सरकारी दफ्तर, न्यायालय, बैंक और स्कूल से लेकर सभी शिक्षण संस्थाएं पूरी तरह बंद रहेंगी.

17 सितंबर: अनंत चतुर्दशी पर कोटा में जिला कलेक्टर की तरफ से अवकाश घोषित किया हुआ है. इस दिन कोटा में अनंत चतुर्दशी की विशाल शोभायात्रा निकलती है. स्कूल—कॉलेज और जिले के सरकारी कार्यालयों में अवकाश रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details