बहरोड़. सदर पुलिस थाने से महज 5 सौ मीटर दूर चोरों ने इलेक्ट्रॉनिक दुकान को निशाना बनाकर करीब 8 लाख का समान चुराकर फरार हो गए. सुबह दुकानदारों ने दुकान मालिक को शटर टूटने की सूचना दी.दुकान मालिक कंवर सिंह ने बताया की वो शनिवार की उसकी राव वाली गली बहरोड़ में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है. शनिवार की शाम को दुकान बंद कर अपने घर चला गया था. रविवार सुबह आस-पास के दुकानदारों ने फोन के जरिए सूचना दी की आपकी दुकान का शटर टूटा हुआ है, जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर बहरोड़ सदर पुलिस पहुंची और पूरे मामले की जानकारी लेकर जांच में जुट गई है.
वहीं, सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की पूरी वारदात कैद हो गई. सीसीटीवी में कैद घटना रात करीब 11 बजे के आस पास की है. दुकान के बाहर एक गाड़ी आकर रुकती है. उसके अंदर से तीन चोर निकलते है और फिर दुकान का ताला तोड़कर उसके अंदर से कॉपर के वायर, बिजली तारों के बंडल सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गए. चोरी हुए सामान की कीमत करीब आठ लाख बताई गई है.