चूरू. पूर्व मंत्री हमीदा बेगम के चूरू के नया बास स्थित आवास पर अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. सूचना मिलने पर कोतवाली थानाधिकारी मुकुट बिहारी और एसआई रामशरण पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. घटना स्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल और एमओबी की टीम भी मौके पर बुलाई गई है.
कोतवाली थानाधिकारी मुकुट बिहारी ने बताया कि पूर्व मंत्री के घर पर चोर कमरे से तिजोरी को बाहर निकालकर ले जाने लगे तभी आस-पड़ोस के लोग जाग गए, जिससे आरोपी मौके से फरार हो गए. इसके अलावा घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर व अन्य सामान भी घर के बाहर मिला है, जिसकी जांच करवाई जा रही है. पुलिस आसपास के घरों की सीसीटीवी व डीवीआर की जांच करवा रही है. उन्होंने बताया कि घर में चोरी हुए सामानों की पूरी जानकारी पूर्व मंत्री हमीदा बेगम के चूरू आने पर ही हो पाएगी.