रेवाड़ी: ओढ़ी गांव बावल रेवाड़ी में कच्छाधारी चोर गिरोह का आतंक देखने को मिला. खबर है कि कच्छाधारी चोर गिरोह के सदस्यों ने दो घरों में सेंध लगाई. चोरों ने दोनों घरों से करीब 5 लाख रुपये की कीमत के गहने चोरी कर लिए. बताया जा रहा है कि चोरों ने वारदात से पहले कमरों के बाहर की कुंडी लगा दी थी. इस पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें चोर घर के अंदर घुसते दिखाई दे रहे हैं.
रेवाड़ी में दो घरों में चोरी: चोरी की सूचना मिलते ही बावल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक देर रात करीब 11:30 बजे कच्छाधारी गिरोह ने बावल क्षेत्र के गांव ओढ़ी के रघुबीर सिंह और श्योराज के घर पर धावा बोल दिया. बताया जा रहा है कि चोरों ने पहले घर की रेकी की. घर के बाहर लगे सीसीटीवी में चोर रेकी करते दिखाई दे रहे हैं.
सीसीटीवी में कैद चोर: बताया जा रहा है कि चोर पहले रघुबीर सिंह के घर में घुसे. जिस कमरे में परिजन सो रहे थे, उसकी बाहर से कुंडी लगा दी और दूसरे कमरे में घुस गए. रघुबीर ने बताया कि वो जब सुबह 6 बजे सोकर उठे, तो देखा कि चोरों ने बगल वाले कमरे के लोहे के जंगले को काटा दिया और संदूक का सामान बिखरा पड़ा था. छानबीन के बाद पता चला कि चोर संदूकों के ताले तोड़कर लाखों रुपये कीमत के सोने के आभूषण चोरी कर फरार हो गए.