बाड़मेर:जिले के चौहटन में शुरू हो रहे मारवाड़ के मरुकुभ सुईंया मेला 29 दिसंबर से तीन दिन तक परवान पर रहेगा. मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. इसमें सुरक्षा व्यवस्था बनाने को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. शनिवार को बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह मीणा और अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत ने चौहटन पहुंचकर मेले की व्यवस्थाएं देखी. उन्होंने पुलिस के अधिकारियों और जवानों के साथ बैठक करके आवश्यक निर्देश दिए.
एसपी मीणा ने बताया कि मेले में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था संबंधित पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने मेले में आने वाले वाहनों की अलग अलग स्थानों पर पार्किग व्यवस्थाए की गई हैं. एसपी ने बताया कि करीब 7 वर्ष बाद सुईंया पोषण मेला का आयोजन होने जा रहा. इसमें करीब 10 से 15 लाख व्यक्तियों की आने की मेला कमेटी ने उम्मीद जताई है.