राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मारवाड़ का मरुकुंभ सुईंया मेला: कल से रहेगा परवान पर, बड़ी संख्या में आएंगे श्रद्धालु, पुलिस प्रशासन अलर्ट - SUIYA POSHAN MELA 2024

बाड़मेर के चौहटन में तीन दिवसीय सुईंया मेला 29 दिसंबर से शुरू होगा. पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह मीणा ने चौहटन पहुंचकर मेले की व्यवस्थाएं देखी.

Suiya Poshan mela 2024
मेले की व्यवस्थाओं का अवलोकन करते एसपी मीणा (Etv Bharat Barmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 28, 2024, 7:25 PM IST

Updated : Dec 28, 2024, 11:11 PM IST

बाड़मेर:जिले के चौहटन में शुरू हो रहे मारवाड़ के मरुकुभ सुईंया मेला 29 दिसंबर से तीन दिन तक परवान पर रहेगा. मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. इसमें सुरक्षा व्यवस्था बनाने को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. शनिवार को बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह मीणा और अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत ने चौहटन पहुंचकर मेले की व्यवस्थाएं देखी. उन्होंने पुलिस के अधिकारियों और जवानों के साथ बैठक करके आवश्यक निर्देश दिए.

बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह मीणा (Etv Bharat Barmer)

एसपी मीणा ने बताया कि मेले में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था संबंधित पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने मेले में आने वाले वाहनों की अलग अलग स्थानों पर पार्किग व्यवस्थाए की गई हैं. एसपी ने बताया कि करीब 7 वर्ष बाद सुईंया पोषण मेला का आयोजन होने जा रहा. इसमें करीब 10 से 15 लाख व्यक्तियों की आने की मेला कमेटी ने उम्मीद जताई है.

पढ़ें: मंत्री जोराराम कुमावत ने की 'मरुकुंभ सुईंया मेले में शिरकत, कहा-सुईंया में विकास के लिए करेंगे ठोस प्रयास

ड्रोन से रहेगी नजर: मेला परिसर में अवांछनीय गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे व ड्रोन कैमरों के जरिए पैनी नजर रहेगी. उन्होंने आमजन से अपील की कि वे मेले में कानून व्यवस्था बनाए रखें. मेले में किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नजर आने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें. बता दें कि शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत सुईंया धाम पहुंचे थे. यहां उन्होंने डूंगरपुरी मठ में पूजा-अर्चना कर महंत जगदीशपुरी महाराज से आशीर्वाद लिया था. इसके बाद उन्होंने सुईंया मेले के बारे में जानकारी ली.

Last Updated : Dec 28, 2024, 11:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details