नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉन-कॉलेजिएट वुमेन्स एजुकेशन बोर्ड NCWEB में सत्र 2024-25 के लिए स्नातक कार्यक्रमों के लिए ए़डमिशन प्रक्रिया जारी है. बैचलर्स. COURSE में प्रवेश केवल बारहवीं बोर्ड परीक्षा के मेरिट स्कोर के आधार पर होता है और यह केवल राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीटी) की छात्राओं के लिए है. NCWEB विभिन्न कॉलेज केंद्रों पर स्नातक के दो कोर्स प्रदान करता है. इसके अंर्तगत बी.ए. (प्रोग्राम) एवं बी.कॉम (प्रोग्राम) कोर्स संचालित होते हैं. इस सत्र की पहली कट ऑफ 22 अगस्त को जारी हुई और दूसरी कट ऑफ 30 अगस्त को घोषित होगी. प्रवेश प्रकिया एवं कट ऑफ से सम्बंधित जानकारी के लिए वेबसाइट ncweb.du.ac.in या ईमेल helpdeskncweb@gmail.com पर सम्पर्क किया जा सकता है.
NCWEB की निदेशिका प्रो. गीता भट्ट ने बताया कि पहली कट ऑफ में इतनी संख्या में छात्राओं का एडमिशन लेना NCWEB की विशिष्ट कार्यपद्धति को दर्शाता है.