राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ब्लैक शीशे वाले वाहनों पर पुलिस का एक्शन, 200 गाड़ियों से उतरवाई ब्लैक फिल्म - POLICE ACTION AGAINST VEHICLE

डीडवाना जिला मुख्यालय पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 200 गाड़ियों के शीशों से ब्लैक फिल्म उतरवाई. अवैध बंपर भी हटवाए गए.

Police Action Against Vehicle
एक कार के शीशे से ब्लैक फिल्म उतारते हुए (ETV Bharat Kuchamancity)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 31, 2024, 6:57 PM IST

कुचामनसिटी:डीडवाना जिला मुख्यालय की सड़कों पर दौड़ रही काले शीशे वाली गाड़ियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया. पुलिस ने जिला मुख्यालय में बड़ी कार्रवाई करते हुए 200 से अधिक गाड़ियों के शीशों पर लगी ब्लैक फिल्मों को उतरवाया. साथ ही गाड़ियों के आगे लगे अवैध बंपरों को भी उतरवाया गया.

डीडवाना थानाधिकारी राजेंद्र सिंह कमांडो ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा ने काले शीशों वाली गाड़ियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. इसके बाद उन्होंने एक अभियान चलाया है, जिसमें विभिन्न चौराहों पर काले शीशे लगी गाड़ियों को रुकवाकर शीशों से ब्लैक फिल्म को हटवाया गया.

एक कार के शीशे से ब्लैक फिल्म उतारते हुए (ETV Bharat Kuchamancity)

पढ़ें: सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उठाए जाएंगे कड़े कदम, इमरजेंसी मेडिकल प्लान भी होगा तैयार

इस दौरान गाड़ियों के शीशों पर पुलिस के स्टीकर या लाल पट्टी लगाकर दुरुपयोग करने वाली गाड़ियों पर भी कार्रवाई की गई. साथ ही गाड़ियों पर अवैध तरीके से लगाए गए बंपर भी हटवाए गए है. थानाधिकारी ने बताया कि जिन गाड़ियों के आगे नंबर प्लेट नहीं है, उन गाड़ियों पर भी कार्रवाई की जा रही है. इस अभियान के दौरान अब तक 200 गाड़ियों पर कार्रवाई की जा चुकी है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि गाड़ियों के शीशों पर काली फिल्म लगाना कानूनन गलत है. अधिकांश काली फिल्म वाली गाड़ियों के जरिए ही गलत और अनैतिक गतिविधियों को अंजाम दिया जाता है. बदमाश प्रवृत्ति के लोग भी इसी प्रकार की काले शीशों की गाड़ियों का प्रयोग करते हैं, इसलिए पुलिस द्वारा यह अभियान चलाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details