ANANT and RADHIKA WEDDING :अनंत अंबानी-राधिक मर्चेट शादी के बंधन में बंध गए हैं. दोनों की वेडिंग पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई है. दोनों के शादी समारोह में देश और विदेश के अरबपत्तियों, कला, संगीत, खेल और अध्यात्म जगत की दिग्गज हस्तियां पहुंची. शादी समारोह में शामिल हुए मेहमानों ने नव विवाहित जोड़े को अपना आशीर्वाद दिया. हिमाचल से संबंध रखने वाले WWE के पूर्व रेसलर ग्रेट खली भी इस शादी समारोह में शामिल हुए.
खली को अंबानी परिवार की तरफ से शादी में शामिल होने का कार्ड मिला था. इसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. शादी समारोह में पहुंचे खली ने भी अनंत अंबानी और राधिका को शादी की शुभकामानाएं दीं. उन्होंने अनंत अंबानी-राधिक मर्चेट और मुकेश अंबानी के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. फोटो में द ग्रेट खली ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं.