हल्द्वानी:महिला अपराध रोकने के लिए पुलिस कई तरह के जन जागरूकता अभियान चलाने के अलावा अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसके बावजूद उत्तराखंड में महिला अपराध की घटनाओं में कमी नहीं आ रही है, जो चिंता का विषय बनता जा रहा है. इस साल नैनीताल जनपद में महिला अपराध की घटनाओं में कमी आई है तो वहीं कुमाऊं मंडल के चार पहाड़ी जनपद में महिला अपराध का ग्राफ बढ़ा है.
महिला अपराध का बढ़ रहा ग्राफ:पुलिस के आंकड़ों के अनुसार कुमाऊं मंडल में अलग-अलग थाना कोतवाली में दर्ज इस साल जनवरी (2024) दुष्कर्म, हत्या, अपहरण, शीलभंग, दहेज प्रताड़ना, यौन अपराध और मुस्लिम महिला विवाह अधिकार अधिनियम के नवंबर माह तक 1448 मामले सामने आए हैं. जबकि पिछले वर्ष पिछले साल (2023) कुमाऊं के छह जिलों नैनीताल, उधम सिंह नगर, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चंपावत में महिला अपराध के 1607 मामले दर्ज किए गए.पुलिस विभाग से मिले महिला अपराध संबंधी आंकड़े चौंकाने वाले हैं. पिछले साल की अपेक्षा कुमाऊं में इस साल अपराध बेशक कम हुए हैं, लेकिन साल खत्म होने में अभी एक महीना बाकी है.
आंकड़े कर रहे तस्दीक:आंकड़े बता रहे हैं कि नैनीताल में महिलाओं से अत्याचार कम हुए, लेकिन पहाड़ के चार जिलों में पिछले वर्ष से अपराध बढ़े है. पिछले साल (2023) नैनीताल में 490, उधम सिंह नगर नगर में 866, अल्मोड़ा में 84, बागेश्वर में 20, पिथौरागढ़ 90 और चंपावत में 57 महिलाओं से संबंधित अपराध दर्ज हुए, जबकि इस साल नैनीताल में अपराधों में कमी आई है. साल 2024 में नैनीताल में 302, उधम सिंह नगर में 865, अल्मोड़ा में 87, बागेश्वर में 25, पिथौरागढ़ में 107 और चंपावत में 64 मामले दर्ज हुए.