राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा : राममय हुए धौलपुर और करौली, 21 हजार दीयों से रौशन हुआ मचकुंड - श्रीराम मंदिर

भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर प्रदेश के जिलों में रामोत्सव की धूम रही. धौलपुर के मचकुंड को 21 हजार दीयों से रौशन किया गया. करौली भी रंग-बिरंगी रोशनी से सराबोर है और दीपावली जैसा उल्लास लोगों में नजर आ रहा है.

21 हजार दीयों से रौशन हुआ मचकुंड
21 हजार दीयों से रौशन हुआ मचकुंड

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 22, 2024, 9:28 PM IST

21 हजार दीयों से रौशन हुआ मचकुंड

धौलपुर/करौली. अयोध्या में हुए भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर धौलपुर भक्ति के रस में डूब गया. सोमवार को शहर, कस्बा एवं गांव-गांव में धार्मिक आयोजन और अनुष्ठान किए गए. ऐतिहासिक तीर्थराज मचकुंड पर भी भव्य आयोजन हुआ. सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई. मचकुंड पर 21,000 दीपों का दीपदान श्रद्धालुओं को ओर से किया गया. मचकुंड सरोवर के चारों तरफ दीपक जलाकर भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा उल्लास पूर्वक मनाया गया. जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार भी धार्मिक आयोजन में शामिल हुए. दीपदान के बाद महाआरती का आयोजन किया गया और श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरित की गई.

करौली में भी रामोत्सव की धूम :अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में करौली भी रंग बिरंगी रोशनी से जगमग हो गया. 500 वर्ष के संघर्षों के बाद राम मंदिर की स्थापना की परिकल्पना साकार होना हर किसी को राेमांचित कर रहा है. शहर का हर गली- मोहल्ला, चौराहा भगवा रंग के साथ रोशनी से जगमगा रहे हैं. शहर के फुटाकोट से लेकर मदनमोहनजी मंदिर तक और सदर बाजार से लेकर होली खिड़कियां तक हर सड़क मार्ग पर रोशनी से सजे हुए हैं. बाजार में लाइटों के साथ भगवा कपड़े की सजावट हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. सरकारी और निजी भवन, स्कूल, दुकानें भी दीपावली की तरह ही सजे हुए हैं. खास बात यह है कि दीपावली की तर्ज पर घरों की छतों पर महिलाओं ने दीपक जलाकर रौशनी से मकानों को जगमग कर दिया है.

इसे भी पढ़ें-श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा : सीएम, डिप्टी सीएम और मंत्रियों ने की विशेष पूजा-अर्चना, राममय हुआ बीजेपी कार्यालय

करौली के मंदिरों में रामायण पाठ के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. कई जगह भक्तों को प्रसादी का वितरण किया गया. बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्ग आतिशबाजी कर भगवान राम की भक्ति मे डूबे नजर आ रहे है. पूरे शहर का माहौल राममय नजर आ रहा है. राम मंदिर निर्माण के लिए संघर्ष करने वाले कार सेवक कैलाश शर्मा, सुशील शर्मा का सम्मान किया गया. इसके अलावा करौली में 2 अप्रैल को हुई सांप्रदायिक घटना के वक्त एक मासूम बच्ची को आगजनी से बचाकर वीरता का संदेश देने वाले हेड कांस्टेबल नेंत्रेश शर्मा को भी शहर के लोगों ने आज सम्मानित किया है. शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीएसपी के नेतृत्व में जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात नजर आए. पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने भी शहर का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details