धौलपुर/करौली. अयोध्या में हुए भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर धौलपुर भक्ति के रस में डूब गया. सोमवार को शहर, कस्बा एवं गांव-गांव में धार्मिक आयोजन और अनुष्ठान किए गए. ऐतिहासिक तीर्थराज मचकुंड पर भी भव्य आयोजन हुआ. सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई. मचकुंड पर 21,000 दीपों का दीपदान श्रद्धालुओं को ओर से किया गया. मचकुंड सरोवर के चारों तरफ दीपक जलाकर भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा उल्लास पूर्वक मनाया गया. जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार भी धार्मिक आयोजन में शामिल हुए. दीपदान के बाद महाआरती का आयोजन किया गया और श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरित की गई.
करौली में भी रामोत्सव की धूम :अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में करौली भी रंग बिरंगी रोशनी से जगमग हो गया. 500 वर्ष के संघर्षों के बाद राम मंदिर की स्थापना की परिकल्पना साकार होना हर किसी को राेमांचित कर रहा है. शहर का हर गली- मोहल्ला, चौराहा भगवा रंग के साथ रोशनी से जगमगा रहे हैं. शहर के फुटाकोट से लेकर मदनमोहनजी मंदिर तक और सदर बाजार से लेकर होली खिड़कियां तक हर सड़क मार्ग पर रोशनी से सजे हुए हैं. बाजार में लाइटों के साथ भगवा कपड़े की सजावट हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. सरकारी और निजी भवन, स्कूल, दुकानें भी दीपावली की तरह ही सजे हुए हैं. खास बात यह है कि दीपावली की तर्ज पर घरों की छतों पर महिलाओं ने दीपक जलाकर रौशनी से मकानों को जगमग कर दिया है.