रुद्रप्रयाग:द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर की देव डोली विभिन्न पड़ावों से होकर आज शनिवार दोपहर बाद डेढ़ बजे पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ पहुंच गई है. इस मौके पर ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ को भव्य रूप फूलों से सजाया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान मद्महेश्वर जी की देव डोली के दर्शन किए और पुष्पवर्षा से स्वागत किया.
मद्महेश्वर यात्रा समापन मौके पर बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने प्रसन्नता जताई और श्रद्धालुओं को मद्महेश्वर मेले की शुभकामनाएं दी है. बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार और बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने भगवान मद्महेश्वर जी की देव डोली के गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ पहुंचने और श्री मद्महेश्वर यात्रा समापन पर यात्रा से जुड़े सभी संस्थाओं का धन्यवाद ज्ञापित किया.
कपाट बंद होने के बाद भगवान मद्महेश्वर की उत्सव डोली और देव निशानों ने स्थानीय वाद्य यंत्रों ढोल-दमाऊ सहित बाबा मद्महेश्वर के जय उद्घोष के साथ बीते 20 नवंबर को प्रथम पड़ाव गौंडार पहुंची. 21 नवंबर को राजकेश्वरी मंदिर 22 नवंबर को गिरिया प्रवास के बाद आज 23 नवंबर शनिवार को मद्महेश्वर की देव डोली गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर पहुंची.