राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मावठा सरोवर से बाहर निकलकर मगरमच्छ पहुंचा हाथी स्टैंड, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू - Crocodile Rescued in Amer - CROCODILE RESCUED IN AMER

मानसून की मेहरबानी से इस सीजन में जयपुर के अधिकांश जलाशय भर चुके हैं. इनसे जलीय जीव निकल कर आबादी में आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सोमवार को आमेर में देखने को मिला. यहां मावठा के पानी से निकलकर एक मगरमच्छ आबादी क्षेत्र में आ गया. बाद में वन विभाग की टीम ने उसे पकड़कर नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क स्थित ओदी राम सागर में छोड़ दिया.

Crocodile Rescued in Amer
मावठा सरोवर से बाहर निकलकर मगरमच्छ पहुंचा हाथी स्टैंड (Photo ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 17, 2024, 12:59 PM IST

मगरमच्छ का रेस्क्यू (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

जयपुर: राजधानी जयपुर में इस बार अच्छी बारिश होने की वजह से अधिकांश जल स्रोत लबालब भर गए हैं. आमेर के मावठा सरोवर और सागर बांध में पानी ओवरफ्लो हो रहा है. मावठा सरोवर में पानी ओवरफ्लो होने की वजह से सोमवार देर रात एक मगरमच्छ मावठा से बाहर निकलकर हाथी स्टैंड पर पहुंच गया. मगरमच्छ को देखकर इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को रेस्क्यू कर नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क स्थित ओदी राम सागर में छोड़ दिया. मगरमच्छ आबादी क्षेत्र में आने की यह दूसरी घटना है. इससे पहले शुक्रवार को सागर बांध से मगरमच्छ निकालकर हर्षनाथ भैरव मंदिर पहुंच गया था.

वन विभाग के कर्मचारी शिव किशोर ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड की नजर मगरमच्छ पर पड़ी. होमगार्ड ने वन विभाग को सूचना दी. मगरमच्छ के आने की सूचना फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया.

पढ़ें: आमेर के सागर बांध से निकला मगरमच्छ पहुंचा भैरव मंदिर, लोगों में मचा हड़कंप

आसपास के लोगों की काफी संख्या में भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ का रेस्क्यू किया गया. रेस्क्यू करने के बाद मगरमच्छ को नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क स्थित ओदी रामसागर में छोड़ दिया गया.

इलाके में दहशत का माहौल:स्थानीय लोगों के मुताबिक बार-बार जल स्रोतों से मगरमच्छ निकलकर बाहर आने की घटनाओं से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. सोमवार रात को मावठा सरोवर से मगरमच्छ निकलकर हाथी स्टैंड पर पहुंच गया. आसपास में घनी आबादी क्षेत्र है. इससे पहले शुक्रवार को सागर बांध से मगरमच्छ निकालकर हर्षनाथ भैरव मंदिर पहुंच गया था. इस तरह लगातार आबादी क्षेत्र में मगरमच्छ आने से लोगों में दहशत फैल गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details