नूंह: हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली चुनाव बाद पहली बार नूंह पहुंचे. जहां भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. वहीं दूसरी ओर नूंह नगर पारिषद ने अपने अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत बोर्डों को उतार दिया. नगर परिषद की इस कार्रवाई पर स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भारी रोष जताया.
नूंह में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के स्वागत बोर्ड को नगर परिषद ने हटाया, भाजपा ने जताया विरोध
नूंह में आए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के स्वागत बोर्ड को नगर परिषद ने हटा दिया, जिस पर भाजपा ने विरोध जताया है.
Published : 10 hours ago
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जाहिद हुसैन बाई ने कहा कि इस मामले पर डीएमसी से बात की गई तो उन्होंने उच्च अधिकारियों के आदेश पर उक्त कार्रवाई करने की बात कही. जाहिद हुसैन ने कहा कि यह कार्रवाई सभी जगह हुई या सिर्फ नूंह में ही हुई. इसको लेकर पता लगा रहे हैं. नगरपरिषद अधिकारी मामले को तूल पकड़ता देख चुप्पी साध लिए हैं. इस बारे में नगर परिषद अध्यक्ष संजय मनोचा (जजपा) ने कहा कि स्वागत पोस्टर हटाने की बात मेरे संज्ञान में नहीं है. यह काम अधिकारियों का है, जो समय-समय पर सरकार के निर्देश अनुसार काम करते हैं.
"अधिकारियों ने जानबूझकर हटाए स्वागत बोर्ड": नगर परिषद की इस कार्रवाई से भाजपा कार्यकर्ताओं में असंतोष है. उनका कहना है कि अधिकारियों ने जानबूझकर प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत बोर्डों को हटाकर पार्टी के कार्यकर्ताओं के मनोबल को कमजोर किया है. अधिकारी नूंह शहर के अतिक्रमण को हटाने में पूरी तरह भी असफल रहे हैं, लेकिन आज तक अधिकारियों ने कई अवैध अतिक्रमण को हटने में रुचि नहीं दिखाई. जबकि पहली बार आए हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत बोर्डों को हटा कर अपनी मंशा व्यक्त की है.