जैसलमेर : भारतीय सेना की कोणार्क कोर के बम निरोधक दस्ते ने जैसलमेर से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में एक बम को डिफ्यूज किया. बम निरोधक दस्ते ने सीमावर्ती खारिया गांव में बम को डिफ्यूज किया. भारत-पाक सीमा पर स्थित तनोट थाना क्षेत्र के खारिया गांव के इलाके में यह बम मिला था. इसके बाद बम निरोधक दस्ते ने गांव से दूर ले जाकर इसे डिफ्यूज करने की कार्रवाई की. इस दौरान सेना के कई अधिकारी व जवान मौके पर मौजूद रहे. बम के डिफ्यूज किए जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.
चरवाहे को मिला था यह बम : तनोट पुलिसथाना प्रभारी ओमकरण ने बताया कि 23 अक्टूबर को ग्रामीणों ने बम मिलने की सूचना पुलिस और सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों को दी थी. ग्रामीणों ने बताया था कि एक चरवाहे को सूनसान इलाके में एक जमीन की सतह पर एक वस्तु मिली है. मौके पर पहुंचे तो देखा कि वह एक जीवित बम है. इसके बाद बम को रेत से भरे बैग के साथ सुरक्षित करवाया गया और बम निरोधक दस्ते को बम डिफ्यूज करने की सूचना दी गई.