उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर में 4 दिन बाद कब्र से निकाला शव, दो साल पहले हुई थी शादी, परिजन बोले- हत्या की गई - KUSHINAGAR NEWS

कुशीनगर में चार दिन पहले दफन किया गया शव कब्र से बाहर निकाला गया. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

शाहिद का शव चार दिन बाद कब्र से निकाला गया.
शाहिद का शव चार दिन बाद कब्र से निकाला गया. (Photo Credit ; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 12, 2025, 11:09 PM IST

कुशीनगर: विशुनपुरा थाना क्षेत्र के बंगालीपट्टी टिकुलिया गांव में युवक का शव कब्र से निकाला गया. चार दिन पहले शाहिद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए डीएम से कार्रवाई की गुहार लगाई थी.

बुधवार को मजिस्ट्रेट और पुलिस की मौजूदगी में शाहिद का शव कब्र से निकाला गया और पंचायतनामा की कार्रवाई कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। यह मामला अब पुलिस की जांच के दायरे में है.

रात 11 बजे हुआ थी मौत

शाहिद के भाई मकसूद अंसारी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके भाई की मौत 9 फरवरी को रात 11 बजे हो गई थी. मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार शव को कब्रिस्तान में दफन कर दिया था, लेकिन अब उन्हें लगता है कि शाहिद की हत्या की गई है.

परिजनों के अनुसार, शाहिद 9 फरवरी को बगल के गांव में मुनीब कुशवाहा के पुत्र की बारात के लिए घर से निकला था. लेकिन देर रात घर आया. घर से लगभग 50 मीटर दूरी पर सड़क किनारे शाहिद पड़ा हुआ मिला।

सड़क पर पड़ा था, मां उठाकर लाई

शाहिद की मां ने बताया, गांव के कुछ लोगों के साथ मिलकर सड़क से उठाकर घर लाई, उसने एक बार करवट भी लिया. उसके मुझे भी नीद आ गई. भोर में लगभग 3 बजे जगी तो देखा कि उसका पूरा शरीर कड़क हो गया है.

ढाई महीने का एक बेटा है

घर के अन्य सदस्यों को बताया कि शाहिद की मौत हो गई है। शाहिद के पिता की मौत भी लगभग 3 साल पहले हो चुकी थी। शाहिद की शादी लगभग 2 साल पहले तमकुहीराज में गुलशन खातून से हुई थी। जिसका एक लड़का आहाद लगभग ढाई महीने का है.

शाहिद परिवार में 7 भाई बहनों में सबसे छोटा था। परिवार के सभी भाई अलग-अलग रहते हैं और शाहिद अपना जीवन यापन करने के लिए मजदूरी करता था। परिजनों के अनुसार शाहिद शराब का भी आदि था और उस दिन भी शराब का सेवन किया था, जिसे उन्हें लगा कि वो नशे की हालात में ऐसे पड़ा हुआ है. इसलिए उन्हें तत्काल किसी अनहोनी की अंदेशा नहीं हुई.

यह भी पढ़ें : PAC जवान की संदिग्ध मौत, किराए के मकान में मिला शव, भाई ने लगाए गंभीर आरोप - KANPUR NEWS

ABOUT THE AUTHOR

...view details