सवाईमाधोपुर में बनास नदी में बहे युवक का शव मिला (Video ETV Bharat Swai madhopur) सवाई माधोपुर:जिले के चौथ का बरवाड़ा इलाके में एक दिन पहले बनास नदी की रपट पर बहे युवक का शव गुरुवार को मिल गया. सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीमों ने संयुक्त आपरेशन चलाकर उसके शव को ढूंढ निकाला.
सिविल डिफेंस टीम के इंचार्ज राजेश कुमार मीणा ने बताया कि बुधवार देर रात टोंक जिले के नटवाड़ा निवासी दो युवक विनोद बैरवा एवं सुरेंद्र बैरवा बाइक से झाड़ौदा गांव जा रहे थे. इसी दौरान चौथ का बरवाड़ा क्षेत्र स्थित बनास नदी पार करने के दौरान झाड़ौदा रपट के ऊपर चल रहे पानी के तेज बहाव में झाड़ौदा निवासी विनोद बैरवा बह गया, जबकि उसका साथी सुरेंद्र बैरवा बच गया.
पढ़ें: बनास नदी की रपट पार करते समय बह गया रणथंभौर गणेशजी आया यात्री
बाइक परिचित के यहां रखी:बताया जा रहा है कि दोनों युवकों ने रपट पर पानी की अधिकता को देखते हुए अपनी बाइक को किसी परिचित के यहां रख दी और दोनों ने पैदल ही बनास की रपट पार करने की कोशिश की. इस दौरान विनोद बैरवा रपट में फिसल गया और पानी के तेज बहाव में बह गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस एवं प्रशासन सहित सवाई माधोपुर से एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और युवक विनोद बैरवा की तलाश के लिए नदी में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने युवक के शव को बनास नदी के गहरे पानी से ढूंढ निकाला. टीम ने शव को चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया.