झालावाड़ : जिले के झालरापाटन थाना क्षेत्र में दो दिन से लापता चल रहे पंचमुखी बालाजी के मंदिर के पुजारी का शव रविवार को मंदिर से करीब एक किलोमीटर दूर स्थित एक पानी के गड्ढे में बरामद हुआ. परिजनों ने पुजारी की हत्या का अंदेशा जताया है. परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.
झालरापाटन थाना प्रभारी हंसराज मीणा ने बताया कि झालरापाटन स्थित बीएसएनल ऑफिस के पीछे रविवार को पानी से भरे गड्ढे में एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी. सूचना पर झालरापाटन थाना पुलिस मौके पर पहुंची व शव को गड्ढे से बाहर निकलवाकर झालरापाटन अस्पताल के मोर्चरी में भिजवाया गया. मृतक की पहचान प्रमोद चतुर्वेदी के रूप में हुई है, जो की पंचमुखी बालाजी के मंदिर में पुजारी का का करता था.