हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जमकर चली मुक्केबाजी, दर्शक देखकर रह गए दंग - HARYANA STATE BOXING CHAMPIONSHIP

5वीं सीनियर एलिट हरियाणा स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आज हिसार के HAU में आगाज हुआ, जिसका उद्घाटन राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने किया.

Haryana State Boxing Championship
हरियाणा स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 4 hours ago

हिसार: चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गिरी सेंटर स्थित बॉक्सिंग हॉल में आज 5वीं सीनियर एलिट हरियाणा स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इस चैंपियनशिप का आयोजन हरियाणा बॉक्सिंग संघ, क्रीड़ा भारती और एचएयू के संयुक्त तत्वावधान में किया गया.

प्रतियोगिता का उद्घाटन राज्यसभा सांसद और पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने किया. इस मौके पर बीजेपी जिला परिषद के चेयरमैन सोनू सिहाग, हरियाणा स्टॉफ सलेक्शन कमिशन के मेंबर डॉ. साधुराम जाखड़ और क्रीड़ा भारती के प्रांत मंत्री डॉ. राजेंद्र कड़वासरा आदि विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे.

हरियाणा स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप (ETV Bharat)

इस मौके पर हरियाणा बॉक्सिंग संघ के महासचिव रविंद्र पान्नू, एडवोकेट मनोज कुश, उपाध्यक्ष, यूथ बॉक्सिंग एसोसिएशन हिसार और अन्य कोच व पदाधिकारियों ने बुके देकर सुभाष बराला का स्वागत किया.

प्रतियोगिता में विभिन्न भार वर्ग में अलग अलग स्थानों से विजेताओं के नाम सामने आए हैं, जो इस प्रकार है-

  • 50 किलोग्राम वर्ग में गुरुग्राम से कृष्ण ठाकरान, हिसार से प्रतीक, पानीपत से अपूर्व, हिसार ए से विनय, साईं रोहतक से विशेष, पलवल से अमन, भिवानी से अभिषेक, चरखीदादरी से भूपेंद्र, सोनीपत से आशीष विजेता रहे.
  • 55 किलोग्राम वर्ग में हिसार बी से अक्षय कुमार, पानीपत से शुभम, सोनीपत से रवि, झज्जर से प्रियांशु डबास, गुरुग्राम से रोहित बघेल, हिसार से प्रीत, चरखीदादरी से ऋषभ कौशिक, महेंद्रगढ़ से दीपक विजेता रहे.
  • 60 किलोग्राम वर्ग में पंचकूला से लखवीर लांबा, कैथल से लक्की, भिवानी से पुरूषोतम, जींद से दीपक, चरखीदादरी से शिवा, कुरुक्षेत्र से विशेष, अंबाला से सोहेल खान, झज्जर से सौरभ विजेता रहे.
  • 65 किलोग्राम वर्ग में रोहतक से सचिन, हिसार बी से आशीष सैनी, रेवाड़ी से विशाल, पलवल से दयाचंद, जींद से नितिन, हिसार ए से सचिन, साईं रोहतक से अंशुल, चरखीदादरी से अरुण विजेता रहे.
  • 70 किलोग्राम वर्ग में हिसार ए से उदयवीर, जींद से विक्रम, हिसार बी से अंकित, सिरसा से अंके, साईं रोहतक से गौरव सैनी, फतेहाबाद से मनिंदर ढिल्लो, रोहतक से अमन दोहन, यमुनानगर से नवीन सिवाच, पंचकूला से आशीष विजेता रहे.
  • 75 किलोग्राम वजन में रेवाड़ी से कृष, यमुनानगर से कार्तिक, साईं रोहतक से कुलबीर, अंबाला से सुखदेव, गुरुग्राम से मनीष, करनाल से अभिषेक विजेता रहे.
  • 80 किलोग्राम वजन में फतेहाबाद से लवप्रीत सिंह, पंचकूला से कृष, गुरुग्राम से कबीर पंडित, रोहतक से कशिश, चरखीदादरी से पारस, झज्जर से यश विजेता रहे.
  • 90 किलोग्राम या उससे ज्यादा वजन में साईं हिसार से अंशुल गिल, मेवात से मनीष आदि विजेता रहे.

"यही खिलाड़ी गोल्ड ला सकते हैं" : मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए सुभाष बराला ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए. हार जीत तो खेल के दो पहलू है. उन्होंने कहा कि क्या पता आज जिस मंच पर खिलाड़ी खेल रहे हैं, उनमें से कई खिलाड़ी देश के लिए गोल्ड लेकर आएं और 140 करोड़ देशवासियों का सीना गर्व से चौड़ा करें. उन्होंने हरियाणा बॉक्सिंग संघ, क्रीड़ा भारती और एचएयू का भी प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए धन्यवाद किया और पदाधिकारियों को सफल प्रोग्राम के लिए बधाई भी दी.

इसे भी पढ़ें :हरियाणा में 2 दिवसीय जूनियर नेटबॉल प्रतियोगिता का समापन, विजेता टीम को किया गया सम्मानित

ABOUT THE AUTHOR

...view details