छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

TET और PPT परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी, 4.85 लाख परीक्षार्थी देंगे एग्जाम - CG TET and PPT admit card - CG TET AND PPT ADMIT CARD

TET And PPT Admit Cards छत्तीसगढ़ व्यापम ने आगामी TET और PPT एग्जाम के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. परीक्षार्थी सीजी व्यापम के आधिकारिक वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. CG VYAPAM

CG VYAPAM
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 18, 2024, 4:40 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (व्यापम) ने टीईटी और पीपीटी परीक्षाओं के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. यह परीक्षा 23 जून 2024 को आयोजित की गई है. इस बार इन दोनों परीक्षा में कुल 4 लाख 85 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट से परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

23 जून को दो पालियों में होगी परीक्षा : सीजी व्यापम के अनुसार, 23 जून को दो पालियों में टीईटी और पीपीटी की परीक्षाएं ली जाएंगी. टीईटी परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहली पाली में सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:15 तक परीक्षा होगी. प्रदेश के 32 जिला मुख्यालयों में यह परीक्षा आयोजित की जा रही है. छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता में प्राइमरी स्कूल के शिक्षक के लिए 1.90 लाख आवेदन मिले हैं. जबकि मिडिल स्कूलों के अध्यापक के पद के लिए 2.95 लाख आवेदन मिले हैं.

यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड : परीक्षा को लेकर छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने विधिवत निर्देश जारी किए हैं. परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को एक घंटा पहले पहुंचने के निर्देश दिए हैं. अभ्यर्थियों को फोटो युक्त प्रवेश पत्र के साथ ही एक पहचान पत्र, जिसमें आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड शामिल हैं, में से कोई एक पहचान पत्र के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. परीक्षार्थी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद अब तक कुल 7 बार शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया गया है. इस बार की शिक्षक पात्रता परीक्षा में प्राइमरी की तुलना में मिडिल स्कूल के लिए ज्यादा आवेदन मिले हैं. इस बार दोनों परीक्षा में कुल 4.85 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे.

बेरोजगारों के लिए गोल्डन चांस, छत्तीसगढ़ में छात्रावास अधीक्षक की बंपर भर्ती, सेना में अग्निवीर बनने का भी मौका
राशन कार्ड का नहीं कराया ई-केवाईसी और नवीनीकरण, तो हो जाएं सावधान ! इस तारीख से नहीं मिलेगा राशन - Ration Card Update
गर्मी ने सुखा दी हरी भरी थाली, जानिए क्यों हुआ सब्जियों का पारा हाई - Vegetable prices increased

ABOUT THE AUTHOR

...view details