रायपुर : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (व्यापम) ने टीईटी और पीपीटी परीक्षाओं के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. यह परीक्षा 23 जून 2024 को आयोजित की गई है. इस बार इन दोनों परीक्षा में कुल 4 लाख 85 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट से परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
23 जून को दो पालियों में होगी परीक्षा : सीजी व्यापम के अनुसार, 23 जून को दो पालियों में टीईटी और पीपीटी की परीक्षाएं ली जाएंगी. टीईटी परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहली पाली में सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:15 तक परीक्षा होगी. प्रदेश के 32 जिला मुख्यालयों में यह परीक्षा आयोजित की जा रही है. छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता में प्राइमरी स्कूल के शिक्षक के लिए 1.90 लाख आवेदन मिले हैं. जबकि मिडिल स्कूलों के अध्यापक के पद के लिए 2.95 लाख आवेदन मिले हैं.