उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ धाम पहुंचा मंदिर समिति का 24 सदस्यीय एडवांस दल, इन कार्यों को करेंगे पूरा - Chardham Yatra Preparation

Uttarakhand Chardham Yatra 2024 उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. मुख्य सचिव राधा रतूड़ी यात्रा की तैयारियों और पुनर्निर्माण का जायजा लेने के लिए आज केदरानाथ पहुंची और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. वहीं केदारनाथ धाम में 24 सदस्यीय एडवांस दल भी पहुंच गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 22, 2024, 4:34 PM IST

रुद्रप्रयाग:बदरी केदार मंदिर समिति का 24 सदस्यीय एडवांस दल केदारनाथ पहुंच गया है. एडवांस दल आगामी 10 मई से शुरू होने वाली केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं में जुट जाएगा. मंदिर समिति के उच्चाधिकारियों ने 24 सदस्यीय एडवांस दल को 10 मई से पूर्व सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए है. एडवांस दल द्वारा भगवान केदारनाथ के मुख्य मंदिर सहित सहायक मंदिरों में रंग-रोगन, अतिथि गृह, प्रधान पुजारी आवास का रख- रखाव, पेयजल व विद्युत आपूर्ति सुचारू और मंदिर परिसर से बर्फ हटाने का कार्य किया जाएगा.

बीकेटीसी कार्यधिकारी आरसी तिवारी ने बताया कि अवर अभियंता विपिन कुमार के नेतृत्व में केदारनाथ पहुंचे एडवांस दल में टोली नायक- 1,भण्डारी- 1, विधुतकर्मी- 2, वर्क सुपरवाइजर- 1, वेल्डर- 4, मजदूर- 9, कारीगर 1, स्वयंसेवक- 2 तथा सफाई कर्मचारी- 2 शामिल हैं. वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्वाण ने बताया कि एडवास दल द्वारा 10 मई को भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने से पूर्व सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं बदरी-केदार के लिए 6975 श्रद्धालुओं ने 1 करोड़ 20 लाख से अधिक की ऑनलाइन पूजाएं बुक कराई हैं.

बदरीनाथ-केदारनाथ धाम में ऑन लाइन पूजाओं को लेकर श्रद्धालुओं मे उत्साह देखने को मिल रहा है. बदरीनाथ-केदारनाथ मदिर समिति (बीकेटीसी) की अधिकारिक वेबसाइट https://badrinath-kedarnath.gov.in पर 15 अप्रैल से 22 अप्रैल तक एक सप्ताह में 6981श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन पूजाए बुक करायी हैं, जिसमें से 4735 श्रद्धालुओं ने बदरीनाथ धाम हेतु तथा 2246 श्रद्धालुओं ने केदारनाथ धाम के लिए ऑनलाइन पूजाएं बुक कराई है. उल्लेखनीय है कि बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने मंदिर समिति में ई-आफिस तथा ऑनलाइन सेवाओं को अपनाये जाने पर जोर दिया है. वेबसाइट सहित पूजा काउंटरों को आधुनिक बनाया गया है.

बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों धामों हेतु ऑनलाइन पूजा बुकिंग से 12003725 ( एक करोड़ बीस लाख तीन हजार सात सौ पच्चीस रुपए) की धन राशि मंदिर समिति को प्राप्त हो गयी है. बदरीनाथ धाम के लिए 82, 58920 (बयासी लाख अठावन हजार नौ सौ बीस रुपए) तथा केदारनाथ धाम हेतु 37,44805 (सैंतीस लाख चवालीस हजार आठ सौ पांच रुपए) ऑनलाइन पूजाओं की बुकिंग धनराशि प्राप्त हुई.बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ के मुताबिक ऑनलाइन पूजाओं तथा बदरीनाथ-केदारनाथ यात्रा के विषय में तीर्थयात्री लगातार मंदिर समिति कार्यालय से जानकारी प्राप्त कर रहे हैं.
पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details