छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ से ठंड पूरी तरह से गुल, चढ़ने लगा है गर्मी का पारा, सुकमा सबसे ज्यादा गर्म - WEATHER REPORT OF CHHATTISGARH

छत्तीसगढ़ में फरवरी महीने की शुरुआत में ही सूरज का सितम सताने लगा है. सुकमा सबसे ज्यादा गर्म रहा.

Weather Report of Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ से ठंड पूरी तरह से गुल (ETV BHARAT CHATTISGARH)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 3, 2025, 5:34 PM IST

रायपुर : रायपुर सहित दूसरे जिलों में अब तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है. बीते एक सप्ताह से लगातार कई जिलों का तापमान बढ़ता जा रहा है.मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी होगी. बीते रविवार को रायपुर का न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री और अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं प्रदेश का सुकमा सबसे अधिक गर्म रहा,सुकमा का अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग की माने तो जनवरी का मौसम पूरी तरह से शुष्क रहा. कहीं पर भी हल्की बूंदाबांदी या बारिश नहीं हुई है. बात अगर फरवरी महीने की की जाए तो अधिकतम तापमान 36 से 37 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है.




जनवरी का मौसम शुष्क रहा, अब ठंड पूरी तरह से गुल :मौसम वैज्ञानिक गायत्री वाणी कांचीभोटला ने बताया कि जनवरी के महीने में मध्य छत्तीसगढ़ और दक्षिण छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहा. वही बात अगर उत्तर छत्तीसगढ़ की करें तो न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहा. पूरे प्रदेश में इस दौरान रेनफॉल जीरो रहा. फरवरी महीने की बात की जाए तो मुख्य रूप से दक्षिण छत्तीसगढ़ यानी बस्तर संभाग में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. सुकमा सबसे ज्यादा गर्म रहा.


ABOUT THE AUTHOR

...view details