बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी की जन विश्वास यात्रा पहुंची जमुई, 22 बुलडोजर से बरसाए गए फूल - जन विश्वास यात्रा

Jan Vishwas Yatra In Jamui: तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा जमुई पहुंची. यहां तेजस्वी यादव की एक झलक पाने के लिए उनके समर्थकों की भीड़ लग गई. रास्ते भर तेजस्वी यादव पर उनके स्वागत में फूल बरसाए गए.

तेजस्वी की जन विश्वास यात्रा
तेजस्वी की जन विश्वास यात्रा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 28, 2024, 7:47 AM IST

जमुई: पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा का काफिला जमुई के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोहवरा मोड़ के पास पहुंचा. यहां पहुंचने पर तेजस्वी यादव और उनके काफिले का जोरदार स्वागत किया गया. उनका काफिला जमुई जिले में 10 घंटे विलंब से पहुंचा, इसके बावजूद नेता, कार्यकर्ता और उनके हजारों समर्थक उन्हें देखने के लिए बेचैन दिखे.

फूलों से हुआ तेजस्वी का स्वागत: तेजस्वी यादव के स्वागत में 22 बुलडोजर से फूल बरसाए गए. बता दें कि बिना रुके तेजस्वी यादव के साथ जन विश्वास यात्रा का काफिला आगे बढ़ता चला गया. वहीं तेजस्वी भी हाथ हिलाकर अभिवादन करते रहे और जमुई की सीमा में प्रवेश कर आगे लखीसराय जिले की ओर प्रस्थान कर गये.

देर से पहुंचा तेजस्वी का काफिला: तेजस्वी के जन विश्वास यात्रा का काफिला पहले दिन के 1 बजे पहुंचने का समय था, फिर बढ़कर 5 बजे का समय और आखिर में रात 11 बजे के बाद जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोहवरा मोड़ के पास पहुंचा. 10 घंटे देर होने के बावजूद ठंड और देर रात्रि में महिलाएं भी तेजस्वी यादव की एक झलक पाने के लिऐ सड़क किनारे कतार में खड़ी थी, जबतक तेजस्वी यादव का काफिला नहीं गुजरा तबतक वे डटी रहीं.

तेजस्वी यादव के समर्थन में खूब लगे नारे: इस दौरान तेजस्वी के स्वागत में खड़े कार्यकर्ता व समर्थक 'तेजस्वी मत धबराना तेरे पीछे युवा जवान, लालू राबड़ी जिंदाबाद' के नारे लगा रहे थे. जमुई के पूर्व विधायक पूर्व मंत्री विजय प्रकाश, चकाई की पूर्व विधायक सावित्री देवी, राजद नेत्री अर्चना भारती सहित महागठबंधन के घटक दलों के नेता व कार्यकर्ता भी तेजस्वी यादव के स्वागत में खड़े दिखे.

ये भी पढ़ें:बांका में तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा, JCB से की गई फूलों की बारिश

ABOUT THE AUTHOR

...view details