उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में अतिक्रमण पर जमकर गरजी जेसीबी, 3 राजस्व ग्रामों की भूमि से हटाए अवैध कब्जे

हरिद्वार में युद्ध स्तर पर चला अतिक्रमण हटाने का काम, ग्राम सभाओं में जेसीबी से खाली कराए गए अवैध कब्जे, अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप

ENCROACHMENT REMOVED IN HARIDWAR
हरिद्वार में अतिक्रमण पर जमकर गरजी जेसीबी (Photo- Tehsil Administration)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 16, 2024, 1:24 PM IST

हरिद्वार:जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह द्वारा जनपद अन्तर्गत राजकीय एवं ग्राम समाज की भूमि पर हुए अवैध कब्जों को हटाने के अभियान के तहत कार्रवाई हुई. जिलाधिकारी के आदेश के बाद उपजिलाधिकारी हरिद्वार अजयवीर सिंह के दिशा-निर्देशन में तहसील हरिद्वार प्रशासन द्वारा सरकारी भूमि की कड़ी निगरानी की जा रही है. अतिक्रमण का प्रकरण संज्ञान में आने पर तत्काल नियानुसार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है.

हरिद्वार में 3 राजस्व ग्रामों से अतिक्रमण हटाया गया:उपजिलाधिकारी अजयवीर सिंह, तहसीलदार प्रियंका रानी, नायब तहसीलदार वेदपाल सैनी, राजस्व निरीक्षक रमेश चन्द, राजस्व निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह व राजस्व उपनिरीक्षक सुभाष चौहान, सुन्दर सिंह तोमर की टीम द्वारा पुलिस बल की उपस्थिति में एक के बाद एक ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए तीन राजस्व ग्रामों की सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. इससे तहसील क्षेत्र अन्तर्गत अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा.

हरिद्वार जिले में अतिक्रमण विरोधी अभियान (Photo- Tehsil Administration)

यहां हटाया गया अतिक्रमण:इसी कड़ी में ग्राम बिशनपुर झरड़ा अहतमाल परगना ज्वालापुर तहसील और गंगाजी सम्पत्ति ग्राम समाज की भूमि पर मै श्री साई ट्रेडिंग द्वारा अपने भंडारण में शामिल कर दीवार बनाकर अवैध कब्जा करने की शिकायत प्राप्त हुई. इस प्रकरण में नायब तहसीलदार फेरूपुर की अध्यक्षता में गठित टीम द्वारा अतिक्रमण की पुष्टि किये जाने पर अतिक्रमणकारी को पर्याप्त अवसर दिये गए. इसके बाद भी अतिक्रमण स्वयं न हटाने के कारण उपजिलाधिकारी अजयवीर सिंह द्वारा राजस्व टीम व पुलिस बल की उपस्थिति में अतिक्रमण को हटाकर सवा दो बीघा सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त करायी गयी.

तहसील प्रशासन ने 3 राजस्व ग्रामों से अतिक्रमण हटाया (Photo- Tehsil Administration)

चेतावनी के बाद भी डटे थे अतिक्रमणकारी:ग्राम सराय में ग्राम पंचायत की सरकारी भूमि पर मैसर्स एसपी सिंगला कन्स्ट्रक्शन प्रालि द्वारा अवैध रूप से रेडिमिक्स प्लांट स्थापित करने की शिकायत प्राप्त होने तथा जांच किये जाने पर राजस्व टीम द्वारा अतिक्रमण की पुष्टि की गई. अतिक्रमणकारी को अतिक्रमण हटाने हेतु पर्याप्त समय दिये जाने के बाबजूद भी अतिक्रमण स्वयं न हटाने के कारण उपजिलाधिकारी अजयवीर सिंह द्वारा कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटवाया गया.

चेतावनी के बाद भी अतिक्रमण जारी था (Photo- Tehsil Administration)

जोहड़ की भूमि से पिलर हटाए: मैसर्स एसपी सिंगला कन्स्ट्रक्शन प्रालि के ठेकेदार को अपना रेडिमिक्स प्लांट 24 घंटे के अन्दर स्वीकृत स्थल पर स्थानांतरित करने के निर्देश दिये गये. इसी प्रकार ग्राम बहादराबाद में सरकारी जोहड़ की भूमि पर पिलर खड़े कर अतिक्रमण किये जाने का प्रयास संज्ञान में आते ही जेसीबी द्वारा उक्त अतिक्रमण मौके पर हटवाया गया.
ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details