मेरठ :थाना मुंडाली क्षेत्र में किशोरी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर घर में घुसकर मारपीट की गई. आरोप दूसरे समुदाय के युवकों पर लगा है. इससे नाराज हिंदू संगठन के लोग थाने पर जमा हो गए और जमकर नारेबाजी की. पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.
मेरठ में किशोरी से छेड़छाड़ पर हंगामा. (Video Credit; ETV Bharat) पीड़ित पक्ष का कहना है कि नाबालिग बच्ची गोबर लेने जा रही थी. तब आरोपी बीच रास्ते चारपाई लगाकर बैठ गए. पहले उन्होंने किशोरी का रास्ता रोका. उसके साथ गलत हरकत की. घर आकर किशोरी ने पूरी घटना अपने घरवालों को बताई. घरवालों ने आरोपियों के परिजनों से मिलकर इसका विरोध जताया. इसके बाद आरोपियों के साथ कुछ लड़के गाड़ी में आए. उन्होंने लड़की के भाई और घरवालों को लाठी-डंडों से पीट कर घायल कर दिया.
परिजनों का आरोप है कि उन लड़कों ने घर में घुसकर किशोरी के साथ छेड़छाड़ की. आरोपियों ने पड़ोसियों के साथ भी मारपीट की और भाग गए. आरोपियो ने जाते-जाते पीड़ित परिवार को धमकी दी कि अगर पुलिस को बताया तो अंजाम बुरा होगा. घटना की सूचना पर हिंदू संगठन ओर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने मुंडाली थाने पर जमकर हंगामा किया और वहीं धरने पर बैठ गए.
पीड़ित परिवार का आरोप है कि घटना की जानकारी पुलिस को लिखित में दी है. मुकदमा दर्ज कर लेने के बाद भी पुलिस ने अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है. सीओ किठौर प्रमोद कुमार सिंह का कहना है कि पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा लिखा जा चुका है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर दबिश भी दे रही है. पीड़ित परिवार को 72 घण्टे का समय दिया गया है.
यह भी पढ़ें : 1 करोड़ कैश, 12 करोड़ के हीरे, 7 करोड़ के सोने, जानें पूर्व IAS के घर पर छापेमारी में क्या-क्या मिला - ED Raids On Ex IAS House